MP Supplementary Budget: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16-20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। मोहन कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 17 दिसंबर को राज्य का सप्लीमेंट्री बजट पेश करेंगे। इसके अलावा मोहन सरकार कई अहम प्रस्ताव ला सकती है।
17 दिसंबर को पेश होगा अनुपूरक बजट
मोहन यादव कैबिनेट ने हाल ही में अनुपूरक बजट को मंजूरी दी थी। जिसके बाद वित्तमंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सप्लीमेंट्री बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट 20 हजार करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। तीन महीने के लिए स्कीम्स को गति देने के लिए शीतकालीन सत्र में सरकार बजट लाएगी। वहीं, वित्त विभाग ने 2025-26 में पूर्ण बजट पेश करने के लिए सभी विभागों से 15 जनवरी तक सुझाव मांगे हैं।
यह भी पढ़ें: MP में जल्द दौड़ेंगी सरकारी बसें, प्रबंधन सरकार करेगी, यात्रियों को मिलेगी सभी लेटेस्ट सुविधा
पांच दिन का होगा विधानसभा सत्र
एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिन का रहेगा। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग कर रही है। सदन में भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है।
शीतकालीन सत्र में तीन नए विधायक शपथ लेंगे। अमरवाड़ा उपचुनाव में जीते भाजपा के कमलेश शाह, बुधनी से बीजेपी के रमाकांत भार्गव और विजयपुर से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शपथ दिलाएंगे।
3 जुलाई को पेश हुआ था बजट
इससे पहले मोहन सरकार ने 3 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1700 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 3,65,067 करोड़ का राज्य बजट पेश किया गया। चुनाव के कारण फरवरी में सरकार ने पूर्ण बजट पेश नहीं किया था। वहीं, वोट ऑन अकाउंट लाया गया था।
बता दें वोट ऑन अकाउंट 1 अप्रैल से 31 जुलाई के लिए था। इसका उद्देश्य अंतिम बजट को मंजूरी मिलने तक सरकारी कार्यों को जारी रखने के लिए समेकित निधि से राशि निकालना था। राज्य का दूसरा अनुपूरक बजट अगले साल मार्च में मुख्य बजट के साथ लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भोपाल में गीता जयंती पर बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 हजार से ज्यादा आचार्यों ने किया गीता का पाठ