MP Sunday Lockdown : MP में अब हर संडे लॉकडाउन, सरकारी ऑफिस पांच दिन ही खुलेंगे, छिंदवाड़ा में 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4043 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है और 13 की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में MP में 4043 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसमें इंदौर में 866, भोपाल में 618, जबलपुर में 269, ग्वालियर में 181, उज्जैन में 123, बड़वानी में 108 और उमरिया में 114 नए केस सामने आए है और 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 26,059 हो गई है। हर दिन आ रहे कोरोना के नए मामले को देखे तो मध्यप्रदेश देश का 6वां ऐसा प्रदेश बन गया है जहां सबसे तेजी से एक्टिव केस आ रहे है।
#COVID19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए आज निवास में बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये।
प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी 3 माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10-शाम 6 बजे तक लगेंगे, शनिवार, रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।#MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2021
सभी शहरों में संडे लॉकडाउन का ऐलान
मध्यप्रदेश के सभी शहरों में संडे लॉकडाउन MP Sunday Lockdown का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में सभी सरकारी दफ्तर अगले तीन महीने तक सप्ताह में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। सरकारी आफिसों के समय में इस बार बदलाव किया गया है। अब आफिसों की टाइमिंग सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगी। शनिवार और रविवार दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से अगले आदेश तक रोजाना रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से अगले 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन रहेगा।
शनिवार को भी लॉकडाउन का आदेश जारी कर सकते
आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सहमति लेकर कलेक्टर शहरी क्षेत्र में रविवार के अलावा शनिवार को भी लॉकडाउन का आदेश जारी कर सकते हैं। जिस जिले में अधिक संक्रमित मिले उन क्षेत्रों में कंटेनमेंट ज़ोन बनाए जाएंगे। जिसके आधार पर उस कंटेटमेंट एरिया में 7 से10 दिन तक का लाॅकडाउन लगाया जा सकेगा।
0 Comments