MP Sunday Corona Curfew : एमपी में रविवार को कोरोना कर्फ्यू समाप्त, खुल सकेंगी दुकानें, करना होगा गाइडलाइन का पालन

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना कर्फ्यू MP Sunday Corona Curfew खत्म कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद आज शाम को सीएम शिवराज ने ये फैसला लिया।

MP Sunday Corona Curfew : एमपी में रविवार को कोरोना कर्फ्यू समाप्त, खुल सकेंगी दुकानें, करना होगा गाइडलाइन का पालन

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना कर्फ्यू MP Sunday Corona Curfew खत्म कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद आज शाम को सीएम शिवराज ने ये फैसला लिया। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। MP में कोरोना के एक्टिव केस घट कर 1 हजार से कम हुए है। ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गया है। रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। रविवार को दुकानें कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोली जाएगी। तीसरी लहर के लिये अस्पतालों में व्यवस्था बनाने का कार्य निरंतर जारी है। वैक्सीनेशन में आज मध्यप्रदेश ने फिर रिकॉर्ड बनाया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1408778136490110981

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1408778138289524746

कोरोना कर्फ्यू समाप्त
आज शाम सीएम शिवराज सिं​ह ने कहा कि हम तत्काल प्रभाव से रविवार के को कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियां चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article