MP Student Pariksha Pe Charcha: देशभर के स्टूडेंटस के लिए परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा सवांद कार्यक्रम का चलाया जा रहा है। हर साल ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य छात्रों के तनाव को कम करना और उन्हें प्रेरित करना है।
खास बात ये है कि इस कार्यक्रम का ये 8वां एडिशन है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 18 लाख 27 हजार स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिससे पता चलता है कि इस कार्यक्रम को लेकर स्टूडेंट्स में कितना उत्साह था
भोपाल के स्कूलों में हुआ लाइव प्रसारण
प्रदेशभर में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इससे फायदा हो । भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में इसे बड़े स्तर पर दिखाया गया, जहां स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल और अन्य अधिकारी विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे।
इसके अलावा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) और सभी जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों (DIETs) में भी इस कार्यक्रम को दिखाने की व्यवस्था की गई। टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल डिवाइसेस के माध्यम से भी स्टूडेंट्स ने इस चर्चा को देखा।
ये खबर भी पढ़ें..MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं का दो बार होगा एग्जाम! सप्लीमेंट्री की जगह होगी मुख्य परीक्षा
स्कूल शिक्षा मंत्री बोले- सिर्फ परीक्षा के नंबर ही सब कुछ नहीं
इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा, “परीक्षा के नंबर ही सब कुछ नहीं होते। जीवन में सफलता अनुभव, मेहनत और आत्मविश्वास से मिलती है।” उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा के तनाव को कम करने की पहल की सराहना भी की।
मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स का जबर्दस्त उत्साह
प्रदेश के कई स्कूलों में स्टूडेंट्स ने इस कार्यक्रम को देखकर टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस फ्री स्टडी और एग्जाम के लिए पॉजिटिव थिंकिग जैसे जरुरी टिप्स दी गई । इसके साथ कई विद्यार्थियों ने इसे अपने स्ट्रेटेजी अपनाने की बात की ।
स्टूडेंट्स को मिली खास टिप्स फोकस बनाकर करें तैयारी
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम ने विद्यार्थियों को क्रिकेट का एग्जाम्पल देकर जरुरी टिप्स दी । उन्होंने कहा, “स्टेडियम में दर्शक फोर-सिक्स के लिए शोर मचाते हैं, लेकिन बल्लेबाज सिर्फ बॉल पर फोकस करता है। स्टूडेंट्स को भी सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, बाहरी दबाव को नकारना चाहिए।”
MP Weather Update: भोपाल में दो-तीन दिन ठंड से थोड़ी राहत, फिर एक और दौर आएगा, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
भोपाल सहित प्रदेश भर का मौसम रविवार को ठंडा-गरम रहा। दिन के तापमान में हल्का उछाल देखने को मिला, लेकिन रात का पारा एक बार फिर गिरता नजर आया। जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण भोपाल सहित प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव आया है। पूरी खबर पढ़ें