Adivasi Students Free Coaching: मध्यप्रदेश की सरकार पहले से ही प्रदेश की महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चों के हित में योजनाएं चला रही हैं. लेकिन अब प्रदेश की सरकार ने राज्य के आदिवासी वर्ग के स्टूडेंट्स को बड़ी सौगात दी है.
जानकारी के मुताबिक अब प्रदेश के (Adivasi students free coaching) जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों आल इंडिया लेवल पर होनी वाली परीक्षाओं की तैयारी फ्री में करायी जाएगी. बता दें अब आदिवासी स्टूडेंट्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की फ्री में कोचिंग ले सकेंगे.
इस कदम का उद्देश्य आदिवासी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल करना है.
प्रदेश की इस अकादमी में शुरुआत
इस पहल के लिए सरकार प्रदेश की सभी जनजातीय विकासखंडों में रानी दुर्गावती प्रशिक्षण अकादमी शुरू होगी. इन ट्रेनिंग अकादमी में जनजातीय विद्यार्थियों को आल इंडिया लेवल की जेईई, नीट, क्लेट और यूपीएससी जैसी (Adivasi students free coaching) राष्ट्रीय और राज्य स्तर परीक्षा जैसी बड़ी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग देकर उन्हें परीक्षाओं में सफलता दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
आकांक्षा योजना के अंतर्गत होगी पढ़ाई
इस आकांक्षा योजना के तहत फिलहाल (MP Free Coaching Vyavastha)आदिवासी वर्ग के छात्रों को जेईई, नीट और क्लैट जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कोचिंग प्रदान की जा रही है। ऑल इंडिया सर्विस की परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्रों को निजी कोचिंग संस्थानों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
अब सभी ट्राइबल ब्लॉकों में जनजातीय छात्रों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं (Tribal students free coaching) की मुफ्त कोचिंग देने के लिए योजना की संशोधित डीपीआर तैयार हो चुकी है। शासन से मंजूरी मिलते ही रानी दुर्गावती प्रशिक्षण अकादमी शुरू की जाएगी।
कई छात्रों को मिल रहा है प्रशिक्षण
जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण संस्था, मध्यप्रदेश रोजगार (MP Free Coaching) एवं प्रशिक्षण परिषद (मैपसेट), वर्तमान में पीव्हीटीजी समूह और एसटी, एससी वर्ग के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की स्किल ट्रेनिंग प्रदान कर रही है।
मैपसेट के माध्यम से पीव्हीटीजी समूह के 122 छात्रों को आईसेक्ट के जरिए (मंडला, डिंडोरी, शहडोल, शिवपुरी और तामिया जिला छिंदवाड़ा में) प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वहीं, एसटी वर्ग के 87 छात्रों को इंडस्ट्री बेस्ड, सेंटर बेस्ड और सिपेट भोपाल में तथा एससी वर्ग के 27 छात्रों को सिपेट भोपाल और ग्वालियर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रकार कुल 236 विद्यार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।