Advertisment

समोसा बेचने के लिए लाइसेंस जरूरी: स्ट्रीट वेंडर्स को भी FSSAI का लाइसेंस अनिवार्य, फूड प्वाइजनिंग हुई तो भारी जुर्माना

Madhya Pradesh (MP) Street Vendors FSSAI License Update: जबलपुर में अब आप सब्जी, समोसा-कचौरी, चाट की दुकान और ठेला पर कोई सामग्री बिना लाइसेंस के नहीं बेच सकेंगे।

author-image
BP Shrivastava
MP Street Vendors

MP Street Vendors: जबलपुर में अब आप सब्जी, समोसा-कचौरी, चाट की दुकान और ठेला पर कोई सामग्री बिना लाइसेंस के नहीं बेच सकेंगे। इसके लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लाइसेंस जरूरी कर दिया है। बताते हैं यह कदम शहर में मिलावटखोरी पर रोक लगाने और स्वास्थ्य मानकों को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। यदि स्ट्रीट वेंडर्स इसका उल्लंघन करेंगे तो उन्हें भारी जुर्माने के साथ सजा भी भुगतनी होगी।

Advertisment

वेंडर्स के फ्री बन रहे लाइसेंस

स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाकर वेंडर्स के लाइसेंस बनवा रही है। लाइसेंस के माध्यम से वेंडर्स को अपने व्यापार को आधिकारिक रूप से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा जो वेंडर्स लाइसेंस नहीं बनवाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वेंडर्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जुर्माना लगाया जाएगा।

क्यों लिया यह फैसला ?

बताते हैं, जबलपुर में लगभग 12 हजार स्ट्रीट वेंडर्स बिना लाइसेंस के बिजनेस कर रहे हैं। इनमें से कई वेंडर्स के पास स्वच्छता और गुणवत्ता के मानकों का अभाव पाया गया है। मिलावटखोरी और खराब गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ बेचने के बढ़ते मामलों को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है।

कैंप में यह दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे

शहर में कैंप के माध्यम से वेंडर्स को निशुल्क लाइसेंस बनवाने की सुविधा दी जा रही है। साथ ही उन्हें स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि यह पहल वेंडर्स को नियमित करने और उपभोक्ताओं को सुरक्षित और स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध करने में सहायक होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: बीएड टीचर्स की नौकरी पर संकट: रोजगार बचाने सहायक शिक्षकों का जल सत्‍याग्रह, धरना स्‍थल पर पुलिस ने रोका

...तो 2 लाख का जुर्माना और 6 माह की होगी सजा

यह भी बताया गया कि स्ट्रीट वेंडर्स ने FSSAL का लाइसेंस नहीं बनवाया और उसके द्वारा बेची गई सामग्री से यदि कोई बीमार हो जाता है या फूड प्वाइजनिंग हो जाती है तो वेंडर पर दो लाख रुपए तक का जुर्माना और 6 महीने की सजा हो सकती है।

ये भी पढ़ें: MP NEWS : सोयाबीन खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप, भड़के पूर्व CM KamalNath, CM Mohan से कर दी ये मांग!

Advertisment
jabalpur nagar nigam Food License Procedure FSSAI Registration & Food Safety Jabalpur street vendors FSSAI license mandatory Jabalpur health department
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें