हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में लगातार हो रहे तबादले
-
तीन दिन से लगातार हुए अफसरों के तबादले के आदेश जारी
-
आज 22 अफसरों के तबादले का आदेश किया गया जारी
MP SPS Transfer: मध्य प्रदेश गृह विभाग ने एक बार फिर पुलिस अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है. सोमवार को गृह विभाग की और से राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के 22 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें से तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और 19 उप पुलिस अधीक्षक(DSP) सवंर्ग के तबादले हुए हैं. बीते 3 दिनों से राज्य शासन की प्रशासनिक सर्जरी चल रही है.
इन अफसरों के हुए तबादले
कल भी एसपी और कलेक्टर के हुए थे तबादले
कल ही विभाग ने आदेश जारी कर कलेक्टर और एसपी के तबादले किए थे. राज्य सरकार ने ग्वालियर जिले के कलेक्टर, कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर कर दिया था. सीएम मोहन यादव रविवार को ग्वालियर दौरे से लौटे थे. इसी के बाद ये आदेश जारी हुए थे.
यह भी पढ़ें: MP IAS Transfer: 12 IAS अधिकारियों के तबादले, जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह MP के नए लोकायुक्त नियुक्त
रविवार को हुए कलेक्ट और आईपीएस ट्रांसफर
संजीव कुमार झा को सह कमिश्मर चंबल संभाग, मुरैना
डॉ सुदामा खाड़े को कमिश्नर ग्वालियर संभाग, ग्वालियर
माल सिंह भयडिया को सचिव, मध्य प्रधेश शासन
दीपक सिंह को कमिश्नर इंदौर संभाग, इंदौर, आयुक्त फील्ड, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर का अतिरिक्त प्रभार
अक्षय कुमार सिंह को अपर सचिव, मध्य प्रधेश शासन
रूचिका चौहान को ग्वालियर जिले का कलेक्टर बनाया गया है.
3 दिन से लगातार हो रहे अफसरों के तबादले
गृह विभाग ने आज 22 पुलिस अफसरों (MP SPS Transfer) का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही कल ही विभाग ने 6 आईएएस अधिकारी और 2 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया था. वहीं शनिवार को भी 6 जिलों के कलेक्टरों का तबादला किया गया था.