हाइलाइट्स
-
MP के मंत्री ने शराब छुड़ाने की दी अजीब सलाह
-
नारायण सिंह कुशवाहा महिलाओं से बोले- पतियों से कहें घर आकर पीएं शराब
-
पत्नी और बच्चों को देखकर शराब छोड़ देंगे पति
MP News: मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने एक विवादित बयान दे दिया है। इसके चलते वे विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने शराब छुड़ाने की अजीब सलाह दी है। न्याय मंत्री ने महिलाओं से कहा कि वे अपने पतियों से कहे कि शराब घर लाकर पीएं।
सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने नशा मुक्ति अभियान मंच नामक संस्था के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को अपने पति की शराब छुड़वाने की एक अनोखी सलाह दी है।
वीडियो भी देखें…
‘पतियों से कहें घर आकर पीएं शराब’
सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि- ‘माता-बहने चाहें कि मेरा पति दारू न पीएं, तो अपने पति को बोलें कि आप बाजार में न पीएं, आप तो ले आओ और खाना खाओ, मेरे सामने पीओ।’
नारायण सिंह ने आगे कहा कि- ‘आपका पति जब आपके सामने शराब पीएगा, तो धीरे-धीरे वो बंद कर देगा, उसे शर्म आ जाएगी कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों के सामने शराब पी रहा हूं। उसे वो भी बताएं कि तुम्हारे बच्चे आगे शराब पीएंगे और शराब पीने वालों की क्या हालत होगी। शराब उसकी बंद होगी, वो शराब छोड़ेगा।’
महिलाएं बेलन दिखाएं: नारायण सिंह कुशवाहा
उन्होंने आगे कहा कि शराब पीने वालों को महिलाएं बेलन दिखाएं। शराब पीकर घर आने वालों को खाना मत दो। महिलाएं कम्यूनिटी बनाएं, बेलन गैंग बनाएं। सामाजिक संस्कारों के कारण लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन गलत काम को रोकने में संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए।
बता दें कि सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह 28 जून को भोपाल में नशामुक्ति अभियान में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
मंत्री नारायण सिंह कुशवाह अपने इस बयान के बाद से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। एमपी कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में घरेलू हिंसा का कारण ही शराब है और घर पर शराब लाकर पीने से घरेलू हिंसा और बढ़ेगी।
शराब घर लाकर पीने से घरेलू हिंसा के मामले बढ़ेंगे। पत्नी अगर बेलन उठाएगी तो पति भी जवाब देंगे। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री को अपने बयान को लेकर महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी सलाह देने की बजाय सरकार को शराब प्रतिबंधित कर देनी चाहिए।
यहां पहुंचेगी नशा मुक्ति की जागरुकता यात्रा
बता दें कि ये जन-जागरुकता रथ सामाजिक न्याय संचालनालय से पत्रकार कॉलोनी, पीएनटी कॉलोनी, डिपो चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, वीआईपी रोड, लालघाटी, कलेक्ट्रेट, जुमेराती, मोती मस्जिद पहुंचेगी।
इसके अलावा मोती मस्जिद से पॉलीटेक्निक, न्यू मार्केट, माता मंदिर, एक्सीलेंस स्कूल, विट्टल मार्केट, मनीषा मार्केट, शैतान सिंह चौराहा, 12 नंबर, 10 नंबर, मानसरोवर, एमपी नगर, लिंक रोड नंबर 1 से होते हुए प्लेटिनम प्लाजा माता मंदिर ये यात्रा खत्म होगी।
ये भी पढ़ें…आसमान छू रहीं सब्जियों की कीमतें: टमाटर के बाद अब रुलाएगी प्याज, इतने बढ़ेंगे दाम?