उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 9 नवंबर से शुरू: 10 हजार फीट से छलांग लगाकर देखें महाकाल की नगरी, यहां मिलेंगे टिकट

Mp Skydiving Festival Ujjain: MP टूरिज्म बोर्ड द्वारा एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने चौथे साल भी स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है।

उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 9 नवंबर से शुरू: 10 हजार फीट से छलांग लगाकर देखें महाकाल की नगरी, यहां मिलेंगे टिकट

Mp Skydiving Festival Ujjain: मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने और पर्यटन गतिविधियों में विविधता लाने के लिए लगातार चौथे साल स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष, उज्जैन में तीन महीनों के लिए पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचक अनुभव मिलेगा।

मध्य प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी ने बताया कि यह आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश को प्रमुख पर्यटन डेस्टिनेशन (MP Tourism) बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत 9 नवंबर से होगी और 9 फरवरी 2025 तक चलेगा।

टाइमिंग और टिकट बुकिंग

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काई डाइविंग फेस्टिवल (Skydiving Festival Ujjain) के तीन सफल संस्करणों और एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए, इस वर्ष उज्जैन में चौथा संस्करण तीन माह के लिए आयोजित किया जा रहा है। लोग उज्जैन के दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर प्रेमी स्काई डाइविंग का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे। स्काई डाइविंग का टाइम सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा इसके लिए बुकिंग स्काई डाइविंग (https://www.skyhighindia.com/) पर की जा सकती है। इसमें टिकट प्रति व्यक्ति 30000+ टैक्स  रहेगा।

publive-image

लगातार चौथे साल हो रहा आयोजन

स्काई डाइविंग फेस्टिवल के चौथे संस्करण में 1000 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। आयोजक संस्था स्काई-हाई इंडिया द्वारा विशेष रूप से स्काई डाइविंग के लिए नई सीईएसएसएनए 182पी (पूरी तरह से स्काई डाइविंग के लिए संशोधित) विमान का उपयोग किया जाएगा, जिसमें 06 सदस्यों की क्षमता है, जिसमें 02 प्रतिभागी और 02 प्रशिक्षक एक बार में स्काई डाइविंग कर सकते हैं।

1000 से ज्यादा लोग होंगे शामिल

प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि  इस आयोजन में 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। भविष्य में स्काई डाइविंग के साथ अन्य एयरबेस्ड गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। यह आयोजन पर्यटन और एडवेंचर गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

publive-image

यह भी पढ़ें:Vivah Muhurat: देवउठनी एकादशी के बाद इस दिन से शुरू हो रही हैं शादियां, 16 दिसंबर से एक महीने के लिए क्यों लगेगा ब्रेक
प्रशिक्षित स्काई डाइवर्स की निगरानी में होगा आयोजन

राईड स्काई डाइविंग का आयोजन डी.जी.सी.ए. और यू.एस.पी.ए. प्रमाणित संस्था "स्काई-हाई इंडिया" (Sky High India) द्वारा किया जा रहा है। इसमें नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत एयरक्राफ्ट का उपयोग किया जाएगा और उच्चतम मानकों के साथ प्रशिक्षित स्काई डाइवर्स की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। टिकट के प्राइज में बीमा के चार्ज भी शामिल हैं। कंपनी सभी लोगों प्रतिभागियों का बीमा भी देगी।

यह भी पढ़ें: Budhni Upchunav: जब अचानक कांग्रेसियों को चाय पिलाने लगे Jitu Patwari, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article