MP के छठवें एयरपोर्ट का कल होगा उद्घाटन: रीवा से भर सकेंगे इन बड़े शहरों के लिए उड़ान, व्‍यापार को भी होगा फायदा!

Madhya Pradesh Rewa Airport: मध्य प्रदेश को 20 अक्टूबर यानी कल छठवें एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

Madhya Pradesh Rewa Airport

Madhya Pradesh Rewa Airport

Madhya Pradesh Rewa Airport: मध्य प्रदेश को 20 अक्टूबर यानी कल छठवें एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल माध्यम से बनारस से लोकार्पण करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य मंत्री रीवा एयरपोर्ट पर आयोजित लोकार्पण समारोह में मौजूद रहेंगे। रीवा एयरपोर्ट के शुरू होने से विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी अन्य शहरों के साथ बेहतर होगी, साथ ही इस क्षेत्र में आर्थिक विस्तार और विकास के नए अवसर भी खुलेंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847512270684762561

शुरू होगा 72 सीटर हवाई जहाज

आपको बता दें कि शुरुआत में रीवा एयरपोर्ट से भोपाल के लिए 72 सीटर हवाई जहाज का संचालन किया जाएगा। विंध्य क्षेत्र का यह इकलौता एयरपोर्ट होने के कारण जल्द ही यहां से यात्री उड़ानों के साथ-साथ मालवाहक उड़ानों का भी संचालन शुरू किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार, व्यापार, और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

फिलहाल, रीवा से भोपाल के अलावा दिल्ली, मुंबई और इंदौर के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। हालांकि, उड़ानों का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है।

publive-image

2023 में हुआ था भूमी पूजन

पिछले साल यहां की हवाई पट्टी का भाग्य खुला (Rewa Airport) और इसके स्थान पर हवाई अड्डा बनाने का निर्णय लिया गया। 15 फरवरी 2023 को पूर्व केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भूमी पूजन करके विंध्य के रीवा को एयरपोर्ट की सौगात दी थी।

अब लोकार्पण के लगभग 19 महीने बाद, यहां भव्य एयरपोर्ट (PM MODI INAUGURATE REWA AIRPORT) पूरी तरह से तैयार है, जिसका उद्घाटन 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी बनारस से वर्चुअल माध्यम से करेंगे।

यह भी पढ़ें- कोर्ट ने 3 साल बाद दी 3 लोगों को उम्रकैद: महाकाल मंदिर सुरक्षा गार्ड की हत्या का था मामला, बाल के DNA से हुआ जुर्म साबित

इन जिलों को होगा फायदा (Madhya Pradesh Rewa Airport)

रीवा एयरपोर्ट के शुरू होने से विंध्य अंचल के (Rewa Airport) आसपास के जिलों, जैसे रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और कटनी के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

वर्तमान में फ्लाइट सेवाओं की कमी के कारण लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता है, जिससे (PM MODI INAUGURATE REWA AIRPORT) उनका समय बर्बाद होता है। इस एयरपोर्ट के माध्यम से यात्रा की सुविधा बढ़ेगी, जिससे लोगों को अधिक सुविधा और समय की बचत होगी।

इतने म‍हीनों में हुआ काम पूरा (Madhya Pradesh Rewa Airport)

रीवा एयरपोर्ट का निर्माण केवल डेढ़ साल (Rewa Airport)  में पूरा हो गया है। 15 फरवरी 2023 को पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका शिलान्यास किया था। अब यह एयरपोर्ट 750 वर्ग मीटर क्षेत्र में तैयार हो चुका है।

इसे रीवा के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है, क्योंकि इस क्षेत्र में एयरपोर्ट की मांग लंबे समय से की जा रही थी। खास बात यह है कि रीवा उत्तर प्रदेश के (Rewa Airport) इलाहाबाद और बनारस के निकट भी स्थित है, जिससे इन शहरों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- महिला अपराध पर सियासत: कांग्रेस के दिग्‍गज करेंगे भोपाल में सामूहिक उपवास, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ होंगे शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article