MP News: श्रीराम तिवारी बने CM मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार, आदेश जारी

MP News: सरकार ने वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव व महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी को नई जिम्मेदारी सौंपी है।

MP News: श्रीराम तिवारी बने CM मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार, आदेश जारी

MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव व महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी को नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।

इस संबंध में प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, श्रीराम तिवारी को उनके मौजूदा कार्यों के साथ सीएम यादव के संस्कृति सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तिवारी को अतिरिक्त प्रभार के लिए अलग से वेतन, मानदेय और भत्ते नहीं दिए जाएंगे। उनकी सैलरी और मानदेय मूल पद की तरह रहेगा।

श्रीराम तिवारी फिलहाल वीर भारत न्याय के सचिव और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।

publive-image

राज्य सरकार ने 18 आईएफएस बदले

मोहन यादव सरकार ने शुक्रवार देर रात को 18 आईएफएस और 11 राज्य वन सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। इंदौर, देवास और बालाघाट के डीएफओ के तबादले कर दिए गए हैं। 2006 बैंच के आईएफएस देवा प्रसाद को छिंदवाड़ा सीसीएफ के पद से मुक्त करते हुए पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी का स्थाई फील्ड डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

जबलपुर में वर्किंग प्लान सीएफ रमेश चंद्र विश्वकर्मा और सिवनी के वर्किंग प्लान सीएफ हरिशंकर मिश्रा को वन मुख्यालय भोपाल में पोस्टिंग दी गई है। इंदौर वर्किंग प्लान सीएफ आदर्श श्रीवास्तव को शिवपुरी सर्किल का सीएफ बनाया गया। नर्मदापुरम वर्किंग प्लान के सीएफ पीएन मिश्रा को इंदौर सर्किल में सीएफ बनाया गया है।

अफसर

पुरानी पोस्टिंग

नई पोस्टिंग

प्रदीप मिश्राडीएफओ देवासडीएफओ इंदौर
नेहा श्रीवास्तवडीएफओ दक्षिण बालाघाट, उत्पादनडीएफओ उत्तर बालाघाट
सीमा द्विवेदीएसीएफ वन विकास निगम जबलपुरएसीएफ सामाजिक वानिकी जबलपुर
अमित चौहानएसीएफ वन विकास निगमएसीएफ देवास
बालासुब्रमणी एन.एसीएफ डिंडौरीडीएफओ सामाजिक वानिकी खंडवा
वीरेंद्र पटेलएसीएफ दक्षिण बैतूलडीएफओ देवास, उत्पादन
गौरव जैनएसीएफ दक्षिण शहडोलडीएफओ सामाजिक वानिकी सागर
श्रेयस श्रीवास्तवएसीएफ उत्तर बैतूलडीएफओ सिवनी, उत्पादन
डेविड व्यंकटरावएसीएफ नौरादेही, वन्यजीवएसीएफ वन विकास निगम भोपाल
नम्रता बिजौरियाएसीएफ दक्षिण सिवनीडीएफओ खंडवा, उत्पादन
 
अरिहंत कोचरएसीएफ अनूपपुरडीएफओ दक्षिण बालाघाट, उत्पादन

यह भी पढ़ें-

एमपी व्यापम परीक्षा कैलेंडर जारी, 15 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, देखें एग्जाम डेट

MP Year Ender 2024: एमपी की इस साल की वो बड़ी घटनाएं, जिसे कभी नहीं भूलेंगे लोग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article