MP Shikshak Big Breaking : इंदौर के बाद अब भोपाल में धरने पर बैठे शिक्षक, जानें पूरा मामला

MP Shikshak Big Breaking : इंदौर के बाद अब भोपाल में धरने पर बैठे शिक्षक, जानें पूरा मामला इंदौर के बाद अब भोपाल में धरने पर बैठे शिक्षक, जानें पूरा मामला mp-shikshak-big-breaking after-indore-now-teachers-sitting-on-dharna-in-bhopal-know-the-whole-matter-pds

MP Shikshak Big Breaking : इंदौर के बाद अब भोपाल में धरने पर बैठे शिक्षक, जानें पूरा मामला

भोपाल। प्रदेश में एक तरफ MP Shikshak Big Breaking  सरकार रोजाना शिक्षकों की भर्ती को mp news लेकर नई-नई घोषणाएं कर रही है mp breaking news तो वहीं दूसरी ओर यहां के युवा mp shikshak varg 3 शिक्षक अपनी अलग मांग पर prathmik shikshak अड़े हुए हैं। आपको बता दें भोपाल के नीलम पार्क और इंदौर में प्राथमिक शिक्षक संध द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हो रहे हैं। इनकी मांग हैं कि प्रदेश में वर्ग 3 में पदों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। धरने पर बैठे शिक्षकों की मांग है कि बीते 11 वर्षों बाद प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती कम से कम 51 हजार पदों पर की जानी चाहिए।

क्या है मांग -
संघ द्वारा मांग की जा रही है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में संयुक्त काउंसलिंग के साथ प्राथमिक शिक्षकों 51 हजार पदों पर होनी चाहिए। आपको बता दें प्रदेश के इंदौर के बाद अब भोपाल में इनका प्रदर्शन जारी है। भोपाल के नीलम पार्क में शिक्षकों द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article