MP Shikshak Bharti : कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और शिक्षकों की MP Shikshak Bharti भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की। कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि वर्ष 2011 के बाद से प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई है। इसके चलते कई शासकीय स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं । इस कमी को दूर करने और शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रदेश के 19 हजार से अधिक उच्चतर माध्यमिक और 11 हजार से ज्यादा माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है जो जल्द से जल्द पूरी की जाए। साथ ही ये भी लिखा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान इन पदों पर भर्ती की औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं। अंतिम चरण में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना था,लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिरा दिया जिसके चलते ये भर्ती नहीं हो पाईं। कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि चयनित शिक्षकों में आक्रोश है ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराना चाहिए। क्योंकि शिक्षकों की कमी के चलते प्रदेश में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखे लेटर में लिखा है कि भाजपा सरकार आने के बाद से चयनित अभ्यार्थी शिक्षक पद पर नियुक्ति के बाट जोह रहे हैं। नियुक्ति न करने के लिए कभी कोरोना तो कभी परिवहन व्यवस्था उपलब्ध न होने को आधार बनाया जा रहा है पर अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होने के काफी समय बाद भी अभी तक भर्ती की शेष कार्यवाही प्रारंभ नहीं की गई है । कांग्रेस सरकार अभ्यार्थियों की नियुक्ति हेतु कटिबद्ध है और प्रदेश सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ करने का आदेश शासन स्तर पर प्रसारित किया जाए।