MP Sheopur News: 3 बच्चियों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत

Sheopur: मध्यप्रदेश के श्योपुर से बड़ी खबर है जहां मजापुर गांव के सीप नदी में 3 बेटियों के डूबने की खबर आई है।बताया जा रहा है कि मानसून आगमन के चलते पानी बरसने से बच्चे उत्साह में नदी देखने गए थे।इसी दौरान अचानक तेज प्रवाह में पानी आ गया और बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
मंत्री सारंग ने जताया विरोध
श्योपुर स्थित मजापुर गांव के सीप नदी में 3 बेटियों के डूबने की खबर अत्यंत ह्दयविदारक है।
शोकाकुल परिजनो के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें एवं शोकमय परिजनों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें।
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) June 18, 2022
Share This
0 Comments