Advertisment

COME पुकारा और दौड़ी चली आई चीता फैमिली: मॉनिटरिेंग टीम ने कूनो में ज्वाला और उसके चारों शावकों को पानी पिलाया, वीडियो

Kuno Tiger Reserve Video: कूनो टाइगर रिजर्व में मॉनिटरिंग टीम और चीता फैमिली के बीच बेहद दोस्ताना संबंध का वीडियो सामने आया है। जिसमें शख्स चीता ज्वाला और उसके शावकों में पानी पिलाता दिखाई दे रहा है।

author-image
BP Shrivastava
Kuno Tiger Reserve Video

Kuno Tiger Reserve Video: अक्सर डिस्कबरी और अन्य वीडियो में जंगली जानवरों और इंसानों की जनदीकियां लोगों को काफी रोमांचित करती हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो कूनाे नेशनल पार्क का सामने आया है। जिसमें मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ पानी पीती दिख रही है। मॉनिटरिंग टीम का एक शख्स COME ... कहता है और परात में पानी डाल देता है इसके बाद ज्वाला शावकों के साथ दोस्ताना अंदाज में पानी पीने आ जाती है। इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इससे पहले इस चीता फैमिली ने एक बकरी का शिकार किया।

Advertisment

चीतों का एक रोमांचक वीडियो वायरल

कूनो नेशनल पार्क से चीतों का एक नया वीडियो जारी हुआ है। इस वीडियो में मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ पानी पीते हुए नजर आ रही है। मॉनिटरिंग टीम द्वारा परात में डाले गए पानी को चीता परिवार ने बहुत ही दोस्ताना माहौल में पिया।

[caption id="attachment_789976" align="alignnone" width="971"]publive-image कूना नेशनल पार्क की मॉनिटरिंग टीम का सदस्य चीतों को पानी पिलाने जाता हुआ।[/caption]

'COME' की आवाज सुन दौड़े चले आते है चीते

वीडियो में दिखाया गया है कि पहले मॉनिटरिंग टीम का एक सदस्य, जिसे चीता मित्र कहा जाता है, केतली और परात लेकर आता है। उसने परात में पानी भरकर आराम कर रहे चीतों को 'COME' कहकर जोर से पुकारा।

Advertisment

जैसे ही चीतों ने यह आवाज सुनी, ज्वाला और उसके चारों शावक तुरंत वहां पहुंच गए। यह वीडियो शनिवार सुबह का है, जब चीता परिवार ने इससे पहले बकरी का शिकार किया था।

कूनो में घूम रहे 17 चीते

वर्तमान में कूनो के खुले वन में 17 चीते घूम रहे हैं। ये चीते अपने क्षेत्र का विस्तार कर रहे हैं और सक्रिय रूप से शिकार कर रहे हैं। हाल के दिनों में चीतों की गतिविधियों के कई वीडियो सामने आए हैं।

[caption id="attachment_789978" align="alignnone" width="1027"]publive-image कूनो नेशनल पार्क में चीतों को नजदीकी से पानी पिलता पार्क मॉनिटरिंग टीम का सदस्य।[/caption]

Advertisment

जल स्त्रोत सूखे जंगली जानवरों को पानी की कमी

इन वीडियो में चीते कभी हिरणों के समूह का शिकार करते हुए नजर आए, तो कभी बकरियों पर हमला करते हुए। क्षेत्र में कई जल स्रोत सूख जाने के कारण निगरानी टीम चीतों के लिए परात में पानी उपलब्ध करा रही है, ताकि उन्हें पानी की कमी का सामना ना करना पड़े।

जानें कौन है पानी पिलाने वाला चिता मित्र ?

कूनो के चीते अब अपने मित्रों की कमांड को समझने लगे हैं। सुरक्षा में लगे चीता मित्र, जो मॉनिटरिंग टीम के साथ काम कर रहे हैं, अब चीतों को पहचानने में सक्षम हो गए हैं। चीतों को पानी देने वाले चीता मित्र का नाम सत्तू गुर्जर है।

पहली बार पार्क के बाहर नजर आई चीता फैमिली

जानकारी के मुताबिक, डेढ़ महीने पहले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावक पहली बार पार्क की सीमा से बाहर आए। इन्हें वीरपुर तहसील के श्यामपुर गांव के पास देखा गया। ये चीते निर्माणाधीन श्योपुर-ग्वालियर ब्रॉडगेज रेल ट्रैक से लगभग 1 किलोमीटर दूर थे।

Advertisment

चीते लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र

publive-image

चीतों ने गाय पर हमला किया तो ग्रामीणों ने उन पर पत्थर फेंके। पांचों चीते कूनो सायफन के पास से होते हुए कूनो नदी तक पहुंचे और वहां निर्माणाधीन रेलवे पुल के नीचे काफी समय तक बैठे रहे। इस दौरान, कूनो सायफन से गुजरने वाले लोग चीतों को देखने के लिए इकट्ठा हो गए।

लोगों के पत्थर मारने पर शिकार को छोड़ गई चीता

जब मादा चीता और उसके शावक एक-एक करके रास्ता पार कर रहे थे, तभी उन्होंने गाय पर झपट्टा मारा। ग्रामीण लाठियां लेकर दौड़े और चीते को भगाने के लिए पत्थर फेंकने लगे। चीता ज्वाला ने काफी देर तक गाय का गला पकड़े रखा, लेकिन जैसे ही उसे पत्थर लगा, उसने गाय को छोड़ दिया और अपने शावकों के साथ भाग गई।

21 फरवरी को जंगल में छोड़े गए थे चीते

ज्वाला और उसके शावकों को 21 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क के खजूरी क्षेत्र के जंगल में छोड़ा गया। एक महीने तक वे पार्क की सीमाओं के भीतर ही रहे। जब चीते बाहर आए, तो क्षेत्र के चीता मित्रों और उनकी टीम ने आसपास के लोगों को जागरूक किया।

ये भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश के श्योपुर से चौकाने वाला वीडियो! युवक ने 5 चीतों को पिलाया पानी, वीडियो वायरल

चीतों का इंसानों के साथ कितने दोस्ताना ?

चीते इंसानों के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं बनाते, लेकिन वे जंगली जानवर हैं, इसलिए उनसे संपर्क करने से बचना चाहिए। आमतौर पर, चीते मनुष्यों पर हमला नहीं करते और वे अपनी प्रजाति के अन्य जानवरों की तुलना में अधिक शांत स्वभाव के होते हैं। चीते कुशल शिकारी माने जाते हैं, लेकिन वे आमतौर पर छोटे जानवरों का शिकार करते हैं, इंसानों का नहीं।

Jabalpur News: जबलपुर के मस्जिद नूर में नमाज के रोक पर HC सख्त, रक्षा मंत्रालय से पूछा- पूजा की इजाजत तो नमाज क्यों नहीं

जबलपुर हाईकोर्ट।

Masjid Noor Prayer Restriction: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जबलपुर की मशहूर मस्जिद नूर में आम मुस्लिम लोगों को नमाज़ पढ़ने से रोके जाने के मामले में रक्षा मंत्रालय से कड़ा सवाल पूछा है। कोर्ट ने पूछा है कि जब मंदिरों और चर्चों में आम जनता को पूजा-पाठ की इजाजत है, तो फिर मस्जिद में नमाज़ क्यों रोकी जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Kuno Tiger ReserveVideo Cheetah Jwala Video of Cheetah Jwala Family Jwala and her cubs Video Cheetah Family
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें