MP Sharab Bandi : शराब बंदी को लेकर सीएम का बड़ा बयान, एमपी में नहीं होगी शराब बंदी!

भोपाल। एमपी में शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एक बड़ा बयान सामना आया है। उनके अनुसार प्रदेश में शराब बंदी नहीं होगी। बल्कि नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नर्मदापुरम के माखन नगर में राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती समारोह कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं। नशा नाश की जड़ है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशामुक्त हो जाएगा। गौरतलब है उमा भारती लगातार शराब बंदी का विरोध कर रही हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इसी के जबाव में ये बात कही गई।
इस अवसर पर माखननगर गौरव दिवस के मंच से उन्होंने कहा कि सरकार अकेली पूरा प्रदेश नहीं बना सकती। सरकार और समाज को मिलकर सोचना पड़ेगा। CM ने कहा- मध्यप्रदेश का गेहूं निर्यात होगा। दिल्ली में इस सिलसिले में आज मीटिंग करने जा रहा हूं। दो बैठकें पहले भी कर चुका हूं। शिवराज ने साथ ही कहा- अपराधियों को दफन करना जरूरी है। सिर्फ जेल भेजना पर्याप्त नहीं है। जेल गए और जमानत पर आ गए। ऐसा तोड़ूंगा कि जीने के लायक नहीं बचेंगे। आर्थिक कमर तोड़ देंगे।
0 Comments