Shamshabad Babchia Massacre: एक साथ 33 आरोपियों के लिए आजीवन कारावास की सजा

Shamshabad Babchia Massacre शमशाबाद बबछिया हत्याकांड में गंजबासौदा अपर सत्र न्यायाधीश ने मामले में सुनाई करते हुए सजा सुनाई है।

Shamshabad Babchia Massacre: एक साथ 33 आरोपियों के लिए आजीवन कारावास की सजा

शमशाबाद। बबछिया हत्याकांड में एतिहासिक फैसला आया है। मामले में 33 आरोपियों के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही सभी दोषियों पर 12,500 रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया है। गंजबासौदा अपर सत्र न्यायाधीश ने मामले में सुनाई करते हुए यह सजा सुनाई है।

73 लोगों को आरोपी बनाया था

बता दें कि 3 फरवरी 2011 के दिन बबछिया में आपसी रंजिश चलते 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब फैसला आया है। दोनों ही पक्षों से कुल 73 लोगों के लिए इस मामले में आरोपी बनाया गया था। आपसी रंजिश में हुए इस हत्याकांड में कुल 7 लोंगो की हत्या हुई थी।

मुख्य आरोपी की 4 वर्ष पहले मृत्यु

जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी काले खां की हो 4 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। अब गंजबासौदा अपर सत्र न्यायलय ने मामले से जुड़े 33 आरोपियों के लिए दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 12,500 रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है।

यह भी पढ़ें- 

IIFA Rocks 2023: आईफा में चला गंगूबाई काठियावाड़ी का जादू, तीन पुरस्कार किए नाम

India First Undersea Tunnels: अब गिरगांव से वर्ली की दूरी होगी कम, तैयार हो गई भारत की पहली समुद्री सुरंग

MP Election 2023: चुनावी साल में क्या है BJP का अगला बड़ा दाव?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article