MP SHAJPUR NEWS: SP ने दो घटनाओं का किया खुलासा, अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

MP SHAJPUR NEWS: SP ने दो घटनाओं का किया खुलासा, अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं पतारसी के लिए एसपी जगदीश डावर ने सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग सनसनीखेज वारदातों का स्थानीय सीसीटीवी कंन्ट्रोल रूम पर एसपी जगदीश डावर ने खुलासा किया है। इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल व एसडीओपी श्रीमती दीपा डोड़वे भी मौजूद रही।

publive-image

एसपी श्री डावर ने बताया कि शहर के शासकीय पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन कालेज के सामने इलाके में एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधे आसपास के लोगों को धमका रहा था। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर युवक की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। युवक के पास से अवैध पिस्टल जब्त की है। आरोपी पर पहले से ही फिरौती मांगने और आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस उससे पूछताछ कर इसके साथियों के नाम और अवैध पिस्टल कहां से खरीदी है कि जानकारी ले रही है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-09-at-10.35.45-PM.mp4"][/video]

उन्होंने बताया कि नगर के आदित्य नगर इलाके में गत दिवस महिला के साथ हुई लूट के आरोपीयों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में और भी लूट की वारदात करना जिसमें प्रोफेसर की पत्नी के गले से 70 हजार रू.की सोने की चैन लूट कर ले गए थे उसे भी बरामद करने मेंथाना प्रभारी लालघाटी द्वारा चैन लूट के खुलासे एवं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है।

publive-image

कार्यवाही में ( इंचार्ज थाना प्रभारी) उनि नरेन्द्र कुशवाह, का. प्रआर. 78 चन्द्रपाल जाट आरक्षकगण 266 जसवंत जाटव, 49 कपिल नागर, चालक आर. 251 धर्मराज छाडी, वाहन चालक सैनिक 87 श्याम बैरागी की सराहनीय भूमिका रही। मामले में खुलासा करने वाली टीम को पुरूस्कृत करने की एसपी श्री डावर ने घोषणा की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article