MP SHAJAPUR NEWS: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 550 लीटर अवैध शराब जप्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

MP SHAJAPUR NEWS: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 550 लीटर अवैध शराब जप्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। अभियान के दौरान मादक पदार्थ ,आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही व जनजागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा SP जगदीश डावर के मार्गदर्शन में उक्त अभियान के तहत ASP टी.एस . बघेल के नेतृत्व में जिले के थाना मो०बडोदिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम निपानिया कंजर डेरा में अवैध शराब बनाने की सूचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु मय दलबल के क्षेत्र मे पहुँचकर अलग अलग पार्टिया बनाई गई । और इन पार्टियो द्वारा कंजर डेरो पर घेरा बंदी करके दबिश दी गई । दबिश एवं जांच के दौरान पाया की वहां बड़ी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही थी। थाना मो ० बडोदिया पर अपराध क्रमांक 314 / 22 , 315 / 22 , 316 / 22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया एवं उक्त प्रकरण के आरोपी 1. अम्बाराम पाल नि . धतरावदा 2. अशोक कंजर नि . टिगरिया कंजर डेरा 3. सुरेश कंजर नि . निपानिया कंजर डेरा को गिरफ्तार कर विवेचना मे लिया गया है।

कार्यवाही के दौरान जप्त शराब की मात्रा 550 लीटर जिसकी किमत लगभग 50,000 रू है । मौके पर शराब बनाने के लिए बड़ीमात्रा मे महुआ लाहन , गुड लाहन गिला 25000 किलो का महुआ लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मो ० बडोदिया सौरभ शर्मा , उनि एस.एन यादव , उनि गुड्डी भिलाला सहित थाना मो ० वडोदिया पुलिस लाईन, थाना सुनेरा एवं महिला थाना शाजापुर के बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

publive-image

जिले में नशा के विरुद्ध अभियान के तहत मादक पदार्थ एक्ट में 01 प्रकरण मे 1 आरोपी , आबकारी एक्ट में 12 प्रकरण मे 15 आरोपी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों की विरुद्ध कार्यवाही 02 प्रकरण , एवं अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 35 स्थानों एवं अवैध शराब पीने / पिलाने वाले 54 स्थानों को चैक किया गया और नशे के विरुद्ध जिले में 15 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये । नशे के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

अवैध काम छोड समाज की मुख्य धारा में आयें :- डावर

इस दौरान एसपी जगदीश डावर ने कंजर डेरो में उपस्थित ग्रामीणजनो से चर्चा कर अवैध शराब बनाने के धन्धे को बन्द करने तथा नये रोजगार एवं नये काम करने की समझाईश देते हुए कहा कि आज कंजर समाज के लोगों के पास सही तरीके से जीवनयापन करने के साधन नहीं हैं, इसलिए आप अपना समय आपराधिक गतिविधियों में लगाते हैं क्योंकि आप जो चाहते हैं उसे पाने के लिए खुद को कमाने और बनाए रखने में सक्षम नहीं होने से आप लोग इतने निराश हो जाते हैं कि वे खुद को और अपने परिवार को चलाने के लिए अवैध साधनों का सहारा ले लेते हैं यह बहुत गलत है।

publive-image

एसपी श्री डावर ने कंजर ङेरे के लोगो से कहा कि समुदाय में शिक्षा, सशक्तिकरण और रोजगार सामाजिक सुधार में प्रमुख तत्व हैं।

publive-image

समाज के लोग अन्य व्यक्तियों की तरह शिक्षित होकर अपने समाज को नई दिशा दे सकते है और अच्छा जीवन जीने की ललक परिवार में भी पैदा कर सकते है और इस अपराध की दुनिया से मुक्त होकर खुशी का समाज बनाये जाने के लिए लोगो से संकल्प लेने का आव्हन किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article