MP Shajapur News: त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील

MP Shajapur News: त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): पुलिस प्रशासन जिले में आगामी त्योहार ईद, गुरू पूर्णिमा, श्रावण मास, श्रावण अधिमास, मोहर्रम (ताजिया) आदि को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर सख्त है। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य को लेकर एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन व एसडीओपी दीपा डोडवे के नेतृत्व में नगर के गली-मोहल्लो में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पैदल भ्रमण कर प्रशासन ने समुदाय के लोगों से चर्चा की।

यह भी पढ़ें... MP News: माता टेकरी पर भूस्खलन, हनुमान मंदिर का पिलर हुआ ध्वस्त

हंसी-खुशी त्योहार को मनाएं

[caption id="attachment_230471" align="alignnone" width="859"]mp shajapur news त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च[/caption]

एएसपी टी.एस.बघेल ने भ्रमण के दौरान वार्डवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि त्योहारों पर भाईचारे के साथ सब मिलजुलकर हंसी-खुशी त्यौहार को मनाएं और अगर कोई गड़बड़ी करने का काम करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अपील करते हुए स्थानीय समुदाय के लोगो से कहा कि पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें।

एसपी ने दिये सख्त निर्देश

आगामी त्यौहरो के दौरान सुरक्षा को को लेकर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने जिले के शाजापुर, शुजालपुर तथा बेरछा SDPO एवं जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, लॅाज, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेन्ड, धर्मशाला एवं प्रमुख स्थानों पर सघन चौकिंग अभियान चलाकर बाहर से आने वाले व्यक्यिों के आवश्यक दस्तावेज चैक करने के निर्देश दिए है।

publive-image

यह भी पढ़ें... India Tour Of Ireland: वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड जाएगी टीम इंडिया, सीरीज को लेकर शेड्यूल जारी

एसपी ने ईदगाह स्थल का किया भ्रमण

एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने पुलिस अधिकारियों के साथ ईदगाह स्थल का भ्रमण कर समुदाय के लोगों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान के दौरान यह रहे मौजूद

बता दें कि शहर के कई इलाको में पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, यातायात थाना प्रभारी सत्येन्द्र राजपुत, सुबेदारगण रवि वर्मा, सीमा मोर्या, दीपिका डावर सहित पुलिस कर्मचारीगण व महिला पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें...  Ashes Test 2023: लॉर्ड्स मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी, थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा खेल, जानिए क्या हुआ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article