MP SHAJAPUR NEWS: बिजली विभाग के ऑफिस पर ग्रामीणों ने लटकाया ताला, किया जमकर प्रदर्शन

आज दोपहर शुजालपुर जिले के देहंडी गांव के निवासियों से बिजली वितरण कंपनी के ऑफिस पर ताला लटका दिया साथ ही गुस्से से भरे लोगों...

MP SHAJAPUR NEWS: बिजली विभाग के ऑफिस पर ग्रामीणों ने लटकाया ताला, किया जमकर प्रदर्शन

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

MP SHAJAPUR NEWS: आज दोपहर शुजालपुर जिले के देहंडी गांव के निवासियों से बिजली वितरण कंपनी के ऑफिस पर ताला लटका दिया साथ ही गुस्से से भरे लोगों नें बिजली वितरण कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की ।

बिजली की कमी से परेशान हैं किसान

देहंडी गांव के करीब 15 सौ से अधिक किसान बिजली की समस्या से परेशान हैं। जिसके वजह से शुक्रवार सुबह 10 बजे बिजली कंपनी के दरवाजे पर पहुंच कर ग्रामीणों ने  जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। करीब 6 माह पहले स्वीकृत हुई बिजली डीपी को लगाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीण।

ग्रामीण विजय सिंह मेवाडा ने बताया कि गांव में करीब 15 सौ से अधिक किसान बिजली की कमी से परेशान हैं। लोड अधिक होने से अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर के लिए अनुरोध किया गया था।

जिसपर 5 माह पहले 100 केवीए क्षमता वाला बिजली ट्रांसफॉर्मर को श्रीराम मंदिर परिसर में लगाना स्वीकृत मिला था।

यह भी पढ़े:  Opposition Party Meet : विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म, खरगे ने कहा लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सभी एक संग

mp-shajapur-news

5 महीनों बाद भी नही लग पाया स्वीकृत ट्रांसफॉर्मर

ग्रामीण विजय सिंह मेवाडा ने बताया 5 माह पहले 100 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर को श्रीराम मंदिर परिसर में लगाने के लिए स्वीकृत मिल गई थी। जिसपर अभी तक कोई एक्शन नही लिया गया है, ट्रांसफॉर्मर तो दूर की बात है बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अभी तक बिजली के पोल भी खड़े नहीं कर पाए। जिससे किसानों की समस्या का समाधान नही हो रहा।

ऐसे में 50 से अधिक आक्रोशित किसान ट्रैक्टरों में सवार होकर बिजली कंपनी के दफ्तर जाकर ताला लटका दिया और 2 घंटों तक नारेबाजी की। ग्रामीण अपने समस्या के हल पर लिखित में मांग कर रहे हैं।

बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Patna Opposition Meet : पटना से राहुल की हुंकार, मिलकर लड़ेंगे साथ 

Warren Buffett: वॉरेन बफेट ने दान किया 5 बिलियन डॉलर का बर्कशायर हैथवे स्टॉक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article