(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले में परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाही की गई है। विभाग की टीम ने जिले के कई क्षेत्रो में वाहनों की सघन चैकिंग की गई।
जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने बताया वाहनों कि चैकिंग के दौरान ऑटो रिक्शा एवं सहित 52 वाहनों की सघन चैकिंग की गई। जिसमें बिना परमिट, बिना फिटनेस नियम विरूद्ध संचालित पाये जाने पर एक मैजिक एवं एक ऑटो रिक्शा को जप्त किया जाकर पुलिस थाने सुनेरा की अभिरक्षा में रखा गया। इस दौरान 5 हजार रूपये का समन शुल्क भी वसूला गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने जिले के सभी वाहन मालिको से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों के सम्पूर्ण वैध दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन का संचालन करें एवं चालानी कार्यवाही से बचे। कार्यवाही जिले में आगामी दिनों में निरन्तर जारी रहेगी।