(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
शाजापुर में निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही। बता दें कि 6 जुलाई को होने वाली निकाय चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां ली हैं। पुलिस ने 29 वार्डो के कई इलाको से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस लाईन क्षेत्र से एएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया और सभी पुलिस जवानों को चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश एसपी ने दिए। एसपी जगदीश डावर ने आम जनता से अपील की है कि चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा लागू की गई धारा 144 के नियमों का पूरी तरह से पालना करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अपना योगदान दें और अपने मत का प्रयोग करने की अपील भी की।