(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
शाजापुर में नगर पालिका चुनाव को लेकर पिछले दस दिनों से शहर के सभी 29 वार्डों में पार्षद का चुनाव चल रहा है। सभी प्रत्याशी जो अपने-अपने प्रचार में लगे हुए हैं। 4 जुलाई शाम से नगरीय चुनाव को लेकर प्रचार थमने जा रहा है, लेकिन चुनावी प्रचार थमने से पहले सभी प्रत्याशी अपना प्रचार करने में ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। जिसमें भाजपा, कांग्रेस और सभी निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है।MP SHAJAPUR NEWS
भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराडा के नेतृत्व में सत्तत जनसंपर्क जारी है। रविवार को प्रदेश के पीएचई राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री बृजेन्द्रसिंह यादव तथा बीजेपी प्रदेश मंत्री क्षितीज भट्ट ने शहर के कई वार्डो का भाजपा प्रत्याशीयों के समर्थन में जनसंपर्क किया।MP SHAJAPUR NEWS
इतना ही नहीं भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टी के नेता इस समय अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में सड़कों पर उतरकर प्रचार कर रहे हैं। मालूम हो कि नगर पालिका के चुनाव करीब सात साल बाद हो रहे हैं। इस बार के चुनाव में शहर के 29 वार्ड में प्रत्याशी चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। नगर ने 22 जून से नगरीय चुनाव को लेकर प्रचार शुरु हुआ था। शुरुआती दौर में सभी 29 वार्डो में प्रत्याशियों ने वार्ड के घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया। वहीं करीब चार दिनों से शहर में चुनावी माहौल पूरी तरह से रंग पर आ गया।क्योंकि पहले बड़ी पार्टी के प्रचार वाहन सड़कों पर दौड़ रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे प्रचार बंद होने की तिथि नजदीक आने लगी तो सभी निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने प्रचार वाहन अपने-अपने वार्डों में घुमना शुरु कर दिया। जिससे शहर में हर जगह हर वार्ड में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक प्रचार वाहन शहर के वार्ड में घुमकर प्रचार कर रहे हैं। अब जबकी आज 4 जुलाई से नपा चुनाव का प्रचार थमने जा रहा है, उससे पहले सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया था।
4 जुलाई को थमेगा प्रचार 6 जुलाई को होगा मतदान
नगरीय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों को अपना प्रचार करने के लिए आज 4 जुलाई की शाम तक का समय दिया है। उसके बाद पिछले 24 घंटो तक किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं होगा। वहीं 6 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के 29 वार्डों के पार्षद पद के लिए मतदान होगा।