(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर, जिले में गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के आदेश क्रं एफ 1(बी)73/22/ बी-4/दो के द्वारा जिले में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा संदीप मालवीय (डीडी-17) को तत्काल प्रभाव से वर्तमान पदस्थापना से स्थानांतरित कर नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, जिला ग्वालियर बनाया गया है। पुलिस विभाग में शुक्रवार को ईमानदार, निष्ठावान व मिलनसार अधिकारी के स्थानांतरण की सूचना पर अफसोस कर रहा था।
उक्त आदेश के मिलने के बाद एसपी जगदीश डावर ने उन्हें शुक्रवार को जिला मुख्यालय कार्यालय से ग्वालियर के लिए रिलिव कर दिया। इस दौरान श्री मालवीय को एसपी कार्यालय में भावभीनी बिदाई दी गई। इस अवसर एसपी जगदीश डावर ने कहा कि कहा कि पुलिस विभाग का कार्य अलग शैली का होता है। वह अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ कई कार्यों में लगे रहते है पर श्री मालवीय ने अपने कार्याकाल में जो कार्य किये है वह एक बेहतर टीम वर्ग के रूप में रहा है।
इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल ने उनके कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा कर विदाई देते हुए उन्हें प्रशासन का सफल सहयोगी बताया तथा कहा कि पुलिस कर्मियों को उनसे सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर एसपी जगदीश डावर व एएसपी टी.एस. बघेल ने हार-फूल पुष्प गुच्छ देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान आरआई विक्रमसिंह भदोरिया, जिला होमगार्ड कमांण्डेट विक्रम मालवीय, एसपी स्टेनो शहनवाज, सूबेदार सीमा मौर्य, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा, यातायात थाना प्रभारी के.के.चौबे व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीयों ने नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के पद पदस्थ संदिप मालवीय का भव्य स्वागत कर बिदाई दी।