(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले मे नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी जगदीश डावर के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है अभियान के दौरान मादक पदार्थ,आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही एवं जनजागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की कार्यवाही भी की जा रही है। उक्त अभियान में एएसपीटी.एस.बघेल के नेतृत्व एवं एसडीओपी श्रीमती दीपा डोड़वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीगण द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रो मे अभियान की कार्यवाही की जा रही है।
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि पुलिस को अवैध शराब तस्कर की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर थाना प्रभारी मक्सी द्वारा शराब के अवैध तस्कर को पकड़ने में बड़ी कामयाबी प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि 10 दिसम्बर को शाजापुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक कन्टेनर कमांक आरजे 18 जीए 7828 अवैध शराब के शाजापुर की ओर से आ रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मक्सी मय बल के न्यू सतनाम ढाबे नेशनल हाईवे मक्सी के पास पहुचकर अवैध शराब परिवहन को पकडने हेतु नाकाबंदी की तथा मुखबिर द्वारा बताये कंटेनर के अनुसार चैकिंग शुरू की गई । कुछ समय बाद शाजापुर की तरफ से मुखबिर सूचना के बताये अनुसार एक कंटेनर क्रमांक आरजे 18 जीए 7828 सामने से गुजरा , जिसका पिछा कर रोका कंटेनर के चालक को पुलिस द्वारा निचे उतार कर पुछताछ की गई।
एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि पुलिस द्वारा पुछताछ में चालक का नाम कमलेश पिता मेराराम निवासी जलोटा राजस्थान का होना पाया गया। कंटेनर में रखे माल के बारे में पुछताछ करने पर चालक द्वारा कभी कुछ कभी कुछ बताने लगा तथा कंटेनर में मशीनरी सामान होना बताया। कन्टेनर पूरी तरह से पैक था, जो संदिग्ध होने से मय पंचान व फोर्स के थाने लाया। थाने पर सील खोलने का पंचनामा बनाकर सील खोलकर देखते उसमें 480 पेटी अवैध शराब का होना पाया गया जिसकी किमत लगभग 47 लाख 40 हजार रूपये एवं एक कंटेनर जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए कूल 67 लाख 40 हजार रुपए है।
कार्यवाही उपरान्त माल जप्त कर थाना मक्सी में अपराध कमांक 484/22 धारा 34 (2) का कायम कर विवेचना में लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मक्सी, उनि मेहरबान सिंह चौहान, सउनि अभिषेक दिक्षित प्र.आरगण 187 रामेश्वर जाटव, 05 मुकेश पटेल, 192 शैलेंद्र तथा आरक्षक 221 चंद्रशेखर जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हे एसपी श्री डावर द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।