शाजापुर, मप्र। आदित्य शर्मा: जिले में पीएचक्यू के निर्देशानुसार नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस द्वारा लगातार बड़ी कार्यवाहियॉ की जा रही है। एसपी जगदीश डाबर के निर्देशन व एएसपी टी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं। जिसमें विगत दिवसो में जिले में आबकारी एक्ट में 12 प्रकरण, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों की विरुद्ध कार्यवाही 02 प्रकरण, शराब पीकर वाहन चलाने वालो की विरुद्ध कार्यवाही 02 प्रकरण दर्ज किया गया एवं अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 29 स्थानों एवं अवैध शराब पीने / पिलाने वाले 51 स्थानों को चैक किया गया और नशे के विरुद्ध जिले में 13 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण हो रहे हैं। शराब,गंजा, अफीम, स्मैक, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा शौक के कारण नशा करता है, बाद में लत पढऩे पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने समाजजनो से आव्हन करते हुए नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को जागरूक करने के साथ स्वयं को बुराइयों से दूर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने की बात कही है।
एसपी श्री डावर ने बताया कि इस अभियान में जिले के विभन्न ढाबो, होटलो, सार्वजनिक स्थानो की चेकिंग निरंतर की जा रही है और नशे के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।