शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर परियोजना क्षेत्र की पाण्डुखोरा आंगनबाड़ी को कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा गोद लेने के बाद इस केन्द्र के समुचित विकास की जिम्मेदारी निभाते वह गुरूवार को पाण्डुखोरा केन्द्र पहुंचे और वहां के बच्चों को गर्म कपडे सहित अन्य सामग्रियां वितरित कीं। केन्द्र के बच्चों के लिए लाई गई सामग्री में कलेक्टर दिनेश जैन ने अपने हाथ से बच्चों को वितरित कर फल-फ्रुड व टॉफी भी वितरित की।
गौरतलब है कि कलेक्टर ने केंद्र के बच्चों के कुपोषण को दूर करने और उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा कर बहुआयामी रूप से विकसित करने के उद्देश्य से केंद्र को गोद लिया है। इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर को हर प्रश्नों का निर्भिकता के साथ उत्तर देने के साथ बच्चों ने बिना डरे पूरे सहज भाव से कलेक्टर के समक्ष गिनती, कविता आदि की प्रस्तुति दी।
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी का बेहतर ढंग से संचालन हो केंद्र पर साफ-सफाई और स्वच्छता की व्यवस्था हो। बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण हो की बात कही। उन्हौने केन्द्र पर लगाई गई सब्जी-फूल वाटिका का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर प्रभारी डीपीओ आईसीडीएस सुश्री निलम चौहान, परियोजना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान, सुपरवाइजर सुश्री प्रिती गुप्ता एवं संबंधित आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जरूर पढ़ें- MP Shajapur News : डीएम ने उपहार स्वरूप वृद्धजनों को भेंट की सामग्री
जरूर पढ़ें- Home Minister PC : लिव-इन रिलेशनशिप पर बड़ा फैसला, गृह मंत्री ने PC में दी जानकारी
जरूर पढ़ें- MP Morena blast : ब्लास्ट से जमींदोज हुआ भवन, 4 की मौत, कई घायल, और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
जरूर पढ़ें- government employees salary : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले आएगी सैलरी
जरूर पढ़ें- Sanchi Milk Price Hike : सांची दूध के दाम बढ़े, कीमतें 20 अक्टूबर से लागू