(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर नगर में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा स्टेशन रोड़ स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर मुख्य प्रमुख प्रबंध ट्रस्ट्री प्रदीप वैघ, रामशिरोमणि यादव, प्रहलादसिंह वर्मा व श्रीमती विमला शर्मा, डॉ.एचएल.परिहार, शिवनारायण पाटीदार द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति व पार्षदो का सम्मान किया गया। वरिष्ठजनो द्वारा जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र एवं फूल माला व परम पुज्य गुरूदेव का युग साहित्य देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने कहा कि पूरी परिषद जनता की भावनाओं का कद्र करते हुए उसे साथ लेकर शहरी क्षेत्र में सभी तरह के विकास कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी ने कहा कि नगर को जिस विकास की दरकार थी वह अभी तक नहीं हो पाया है। कई टोला व मुहल्ला अभी भी विकास कार्यों से महरूम है। लेकिन इस शहरी क्षेत्र का विकास कार्यों के माध्यम से कायाकल्प कराया जायेगा।
इस अवसर पं.सुरेश चन्द्र शर्मा, चन्द्रप्रकाश मंडलोई, चतुर्भूज पुष्पक, हरीश शर्मा, राघवेन्द्र यादव, अशोक सलोकिया, अर्जून पाटीदार, राजीव श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, प्रदीप जायसवाल, हेमन्द्र यादव, श्रीमती चंदा शर्मा, श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, श्रीमती सपना मिश्रा, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र श्रीवास्तव किया तथा आभार हरीश शर्मा ने माना।