(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में VC के माध्यम से कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डावर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम जुडे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा की गई और निर्देश दिए कि अभियान में चिन्हित योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाए। यह जनता की सेवा का अभियान है, कोई भी पात्र हितग्राही नहीं छूटे। अभियान में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। सभी कलेक्टर लंबित आवेदनों के संबंध में तत्काल निर्णय लेकर उनका निराकरण सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के सभी कलेक्टरो को निर्देश दिये कि लंबित आवेदनों के संबंध में तत्काल निर्णय लेकर उनका निराकरण सुनिश्चित करें और जारी की गई स्वीकृतियों में हितलाभ वितरण की कार्यवाही में विलंब न हो और आवेदनों को अस्वीकृत और स्वीकृत करने एक समान मानक अपनाए जाएँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभियान में लग रहे शिविरों की प्रमाणिकता तभी स्थापित होगी, जब प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से देखकर उन पर व्यवस्थित रूप से विचार होगा और उनका निश्चित निराकरण किया जाएगा। संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव मंत्रालय से अभियान की निरंतर समीक्षा करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभियान के बाद जिलों के दौरों में इन योजनाओं से संबंधित आवेदन या समस्याएँ प्राप्त हुईं तो यह माना जाएगा कि जिले ने अभियान को गंभीरता से नहीं लिया।
बैठक में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पी.एम. स्ट्रीट वेंडर्स योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजना में प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डावर, एडीएम श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय,एएसपी टीएस बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम शामिल हुए।