(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर सरकार की समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिये पार्टी कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मान कार कार्य करने में जूट जाये पात्र हितग्राही को शासकीय योजना के लाभ से वंचित नहीं होने दिया जाए। भाजपा सरकार जन-कल्याण और सुराज के लिये प्रतिबद्ध है। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराडा ने जिले के अकोदिया में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।
श्री कराड़ा ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकारो द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ हर वर्ग के व्यक्ति को मिल रहा है। इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत है, लेकिन संगठन के कार्यकर्ता होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारी है की योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इसके लिए हमे काम करना है।
जिले के प्रभारी जगदीश अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार ने आमजनों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रखी है। इन योजनाओं का ठीक प्रकार से नीचे तक क्रियान्वयन हो सके इसके लिए संगठन के जिम्मेदार कार्यकर्ता होने के नाते हमारी भी महत्ती भूमिका होना चाहिए। बैठक मे संगठन के आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही उन योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को बताया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री संतोष बराड़ा, भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत गरुड़, जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी सहित जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा जिलाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने किया।