(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर में कार्तिक मास की दशमी पर कंस वध की 269 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया। गुरुवार रात शहर में जुलूस निकाला गया। तीन स्थानों पर वाकयुद्ध हुए और रात 12 बजे कंस चौराहे पर मंच पर विराजित कंस के पुतले का वध किया गया। कंस वध का अनूठा आयोजन श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के बाद सिर्फ शाजापुर में ही होता है। कार्यक्रम के दौरान वाक युद्ध आकर्षण का केंद्र रहे। कलाकारो ने समसामयिक मुद्दों के साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर वाक युद्ध कर लोगों का मनोरंजन किया।
देवताओं की मंडली में सौरभ भट्ट ने श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई वहीं राजकुमार पांडे ने बलराम तो शुभम भट्ट ने मनसुख व संजय ने धनसुखा तथा अन्य सह कलाकार मंडली में शामिल रहे।
वहीं दानवों की सेना में कंस की भूमिका विलेश व्यास ने निभाई, साथ ही सुनील बाबा, राजा सोनी, परीक्षित शर्मा, विशाल देवतवाल, अभिषेक देवतवाल, नवीन खत्री ने राक्षस के रूप में संवाद किया।
नगर के स्थानीयबालवीर हनुमान मंदिर से चल समारोह शुरू हुआ और देवता व दानव का रूप धारण करें कलाकार रथ पर सवार हो कर निकले। चल समारोह सोमवारिया बाजार, मगरिया, काछीवाड़ा, बस स्टैंड, नई सड़क होता हुआ गवली मोहल्ला के सामने पहुंचा जहॉ पहली बार यहां वाकयुद्ध हुआ। इसके बाद चल समारोह आजाद चौक पहुंचा। जहां देवता और दानवों के बीच वाक युद्ध हुआ।वाक युद्ध के बाद चल समारोह कंस चौराहा पहुंचा जहां फिर वाक युद्ध हुआ और फिर रात 12 बजे कृ़ष्ण का रूप धारण किये कलाकार द्वारा सिंहासन पर चढ़कर कंस का वध कर पुतले को नीचे गिराया गया। वहीं गवली समाजजन पुतले को घसीटते हुए गवली मोहल्ला ले गये।
जनप्रतिनिधिगण रहे मौजूद
कार्यकम के दौरान चल समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, समिति संयोजक तुलसीराम भावसार, दिलीप भंवर, मुन्ना भावसार, अजय उदासी, संजू शर्मा, सभापतिगण दुष्यंत सोनी, प्रेम यादव, महेश कुशवाह, सतीश राठौर, चिनेश जैन, लाला शर्मा, मुकेश दुबे, चंकी चंदेल सहित नागरिकगण मौजूद थे।
पुलिस की रही चाकचौबंद व्यवस्था, राजस्व अमला रहा मुस्तेद
कार्यक्रम के दौरान चल समारोह व आयोजन सम्पन्न होने तक पुरे समय एएसपी टी.एस.बघेल के नेतृत्व पुलिस प्रशासन अमला मुस्तेद रहा। इस दौरान डीएसपी ए.के.शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, यातायात प्रभारी के.के.चौबे, सत्येन्द्र राजपूत सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण तथा राजस्व विभाग से तहसीलदार सुनिल जायसवाल, लतीत कुम्भकार, महेश मंडलोई, कपिल शिन्दे, अजय शर्मा सहित अन्य पटवारीगण उपस्थित थे।