(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले में रबी की बुवाई का सीजन चल रहा है और पर्याप्त मात्रा में डीएपी व यूरिया की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस कारण किसानों को कृषि सीजन में खेत का काम-काज छोडकऱ रबी की बुवाई के लिए खाद की किल्लत चल रही है। खाद के लिए कई जगह लंबी-लंबी लाइन लगी रही। जबकि कृषि विभाग का दावा है कि जिले में खाद की आपूर्ति नियमित रूप से हो रही है।
जिला विपणन अधिकारी प्रवीण रघुवंशी ने बताया कि डीएपी व यूरिया की कोई कमी नहीं है। इन उर्वरकों के लगातार रैक आ रहे हैं। जिले में कृभको यूरिया रेंक 2600 एमटी, एनएफएल यूरिया 1150 एमटी व एनपीके 1700 एमटी तथा एनएफएल यूरिया 1180 एमटी की रेंक यूरिया जिले में उपलब्ध है तथा विभाग लगातार उच्चाधिकारियों के सम्पर्क में है।
आगामी दिवसों में भी फसलो में बुवाई हेतु उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहेगी। जिले में एपीएग्रो विभाग के द्वारा किसानो से नगद राशी लेकर यूरिया खाद वितरण किया जा रहा है।