Advertisment

MP High Court Action: शाजापुर फर्टीलिटी क्लीनिक सील का आदेश खारिज, अव्यवस्थित तरीके से जारी किया था आदेश

MP Shajapur Fertility Sarvottam Suyash Clinic Center Sealed: अगस्त 2024 को शाजापुर हाट मैदान स्थित फर्टीलिटी क्लिनिक सेंटर को प्रशासन ने सील किया था। जिसके खिलाफ मप्र हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता द्वारा चुनौती दी

author-image
sanjay warude
MP High Court Action

एमपी हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ का फैसला।

MP High Court Sarvottam Suyash Clinic Center: दरअसल, अगस्त 2024 को शाजापुर हाट मैदान स्थित फर्टीलिटी सर्वोत्तम सुयश क्लिनिक सेंटर (Sarvottam Suyash Clinic Center) को प्रशासन ने सील किया था। जिसके खिलाफ मप्र हाईकोर्ट (High Court Action) की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench) में याचिकाकर्ता द्वारा चुनौती दी गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सुबोध अभ्यंकर (Justice Subodh Abhyankar) की अदालत ने कहा हैं कि जांच टीम द्वारा प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन किए बिना अव्यवस्थित तरीके से आदेश जारी किया गया।

Advertisment

सील करने नहीं दी थी पूर्व सूचना

जस्टिस सुबोध अभ्यंकर (Justice Subodh Abhyankar) ने यह भी कहा कि जहां तक ​​याचिकाकर्ता के परिसर को सील (Sil) करने का सवाल है, याचिकाकर्ता को कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। सुनवाई का कोई अवसर नहीं दिया था। क्लीनिक का पंजीकरण (Rajistretion) भी निरस्त कर दिया गया। टीम ने जवाब में ये भी नहीं बताया कि कानून (Law) के किस प्रावधान के तहत क्लिनिक (Clinic) सील किया।

मार्च 2027 तक वैध था पंजीयन-लाइसेंस

क्लीनिक का पंजीयन व लाइसेंस मार्च 2027 तक वैध था। ये प्रजनन केंद्र के रूप में संचालित था, इसलिए मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (Medical termination of pregnancy) (MTP) पंजीयन का अनुरोध किया था, लेकिन इस पर निर्णय नहीं लिया। याचिकाकर्ता को अग्नि, जीवन सुरक्षा का ऑडिट (Audit) कराने व उसकी रिपोर्ट देने के लिए नोटिस दिया था। जिसका याचिकाकर्ता ने विधिवत पालन भी गया था।

ये भी पढ़ें: MPPSC 2025 मुख्य परीक्षा पर रोक जारी: MP High Court ने जिम्मेदार अधिकारी को किया तलब, सरकार से भी मांगा जवाब

Advertisment

ये है पूरा मामला

- स्वास्थ्य विभाग से इस क्लिनिक को अनुमति दी गई थी कि यहां मरीजों को परामर्श (Consultation) दें, लेकिन लंबे समय से प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि यहां प्रसुताओं (Mothers) को भर्ती कर डिलीवरी (Delivery) की जा रही है।
- ये क्लीनिक महिला चिकित्सक डॉ. स्मिता सिंह (Dr. Smita Singh) का है। वे शाजापुर शासकीय जिला अस्पताल (Shajapur Government District Hospital) में भी पदस्थ हैं। इन पर पहले भी मरीजों के आरोप थे कि ये जिला अस्पताल में डिलीवरी न करते हुए अपने निजी क्लीनिक प्रसुताओं की डिलीवरी करती हैं।
- जांच में प्रशासन को क्लीनिक में बेड (Bed) लगे मिले, इसके अलावा मेडिसिन (Medicine ), बॉटल (bottle) भी मिली जो प्रसुताओं को डिलीवरी के समय देते है। दवाइयों का क्लिनिक पर कोई रिकार्ड (Record) भी नहीं था। ऐसे में जिसे टीम ने दवाई भी जब्त की थी।

ये भी पढ़ें: समझौते के बावजूद FIR रद्द नहीं होगी: MP High Court ने पब्लिक प्लेस से अपहरण और झूठे वीडियो बनाने को बताया जघन्य अपराध

hindi news MP news shajapur News MP High Court MP High Court action MP Shajapur Fertility Clinic Sealed High Court Action MP Shajapur Fertility Sarvottam Suyash Clinic Center Sealed Sarvottam Suyash Clinic Center
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें