Shahdol Scam:शहडोल में तीसरा घोटाला, 2 पेज की फोटोकॉपी के 4 हजार रुपए पेड, सरपंच बोलीं ​बिल पढ़ा नहीं, सचिव ने मानी गलती

MP Shahdol Photocopy Scam: मध्यप्रदेश के शहडोल में आॅयल पेंट और ड्राई फ्रूट्स के बाद अब तीसरा नया घोटाला सामने आया है। दरअसल, कुदरी ग्राम पंचायत ने दो पेज की फोटोकॉपी के 4 हजार रुपए पेड किए।

Shahdol Scam

Shahdol Scam

MP Shahdol Photocopy Scam: मध्यप्रदेश के शहडोल में आॅयल पेंट और ड्राई फ्रूट्स के बाद अब तीसरा नया घोटाला सामने आया है। दरअसल, कुदरी ग्राम पंचायत ने दो पेज की फोटोकॉपी के 4 हजार रुपए पेड किए है। जिस पर सरपंच का कहना है कि उन्होंने बिल पर पढ़े बिना साइन की थी, लेकिन सचिव ने अपनी गलती मानी है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जयसिंहनगर जनपद पंचायत की कुदरी ग्राम पंचायत का 29 मई 2025 का एक बिल इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह बिल शहर की राज फोटोकॉपी सेंटर एवं डिजिटल स्टूडियो के नाम का है। जिसमें दो पेज की फोटोकॉपी का टोटल 4 हजार रुपए दर्शाया गया है, यानी प्रति पेज फोटोकॉपी की कीमत 2000 रुपए के हिसाब से काउंट की गई। ताज्जूब इस बात का है कि यह बिल पास होकर भुगतान भी किया जा चुका है।

जांच अधिकारी को पकड़ना थी गलती

वर्तमान सचिव हेमराज कहार के मुताबिक, यह भुगतान उनके कार्यकाल का नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि बिल बनाने में गलती हुई है, जहां रेट और मात्रा की जगह बदल गई है। उनके अनुसार, जांच अधिकारियों को यह गलती पकड़नी चाहिए थी।

सचिव के कहने पर कर दिए थे साइन

ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रवती सिंह के अनुसार, उन्हें इस बिल की जानकारी नहीं थी और उन्होंने सचिव के कहने पर दस्तखत कर दिए। उन्होंने बिल को पढ़ा तक नहीं।

दुकान संचालक बोला- जानकारी नहीं

महाराज फोटोकॉपी सेंटर के मालिक अनिलेश चतुर्वेदी के अनुसार, पंचायत के सारे दस्तावेजी काम उनकी दुकान से होते हैं। लेकिन उन्हें याद नहीं कि किस दस्तावेज के लिए प्रति कॉपी 2000 रुपये लिए गए।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Teachers Cyber Fraud: सरकारी टीचर्स का बड़ा फर्जीवाड़ा ! RSK अफसर के नाम से किसने मांगी इतनी रिश्वत ? पढ़ें पूरा मामला

MP Teachers Cyber Fraud

MP Government Teachers Cyber Fraud Case Update: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर के सरकारी टीचर्स के फर्जीवाड़े की शिकायतें सामने आ रही हैं ! जिसे रफा-दफा करने के लिए बड़ी तगड़ी रिश्वत की भी मांग की गई, जिसमें राज्य शिक्षा केंद्र में पदस्थ एक अधिकारी का नाम भी सामने आ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article