MP News: रोड पर सरकारी डॉक्टर और ASI के बीच झड़प, पिता और पत्नी के सामने डॉक्टर की पिटाई, पुलिस का आरोप- फाड़ी गई वर्दी

Shahdol viral video: मध्य प्रदेश के शहडोल में डॉक्टर और एएसआई के बीच सड़क पर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। डॉक्टर कौशलेंद्र द्विवेदी ने पुलिस पर उनके साथ पत्नी और पिता के सामने मारपीट करने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस ने डॉक्टर पर वर्दी फाड़ने की बात कही है। वीडियो सामने आने के बाद मामला एसपी तक पहुंच गया है।

MP News: रोड पर सरकारी डॉक्टर और ASI के बीच झड़प, पिता और पत्नी के सामने डॉक्टर की पिटाई, पुलिस का आरोप- फाड़ी गई वर्दी

हाईलाइट्स

  • शहडोल में सड़क पर डॉक्टर और एएसआई की भिड़ंत
  • डॉक्टर का आरोप: पुलिसकर्मी ने कार से घसीटकर पीटा
  • डॉक्टर पर पुलिस अधिकारी की वर्दी फाड़ने का आरोप

Shahdol viral video: मध्य प्रदेश के शहडोल में डॉक्टर और एएसआई के बीच सड़क पर हुई मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार देर रात की है, जिसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में दोनों के बीच हाथापाई साफ दिखाई दे रही है। दोनों पक्षों के एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस चौंकाने वाली घटना ने आमजन और प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जानें पूरा मामला

https://twitter.com/BansalNews_/status/1923793789451387164

सड़क पर डॉक्टर और एएसआई में मारपीट 

मारपीट की यह सनसनीखेज घटना शहडोल के सोहागपुर थाने से कुछ दूरी पर आइटीआई के पास हुई। यहां जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कौशलेंद्र द्विवेदी और पुलिस विभाग के एएसआई सुखवंत चतुर्वेदी के बीच हुई सड़क पर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के गंभीर आरोप सामने आए हैं। डॉक्टर ने पत्नी और पिता के सामने के पिटाई करने का आरोप लगाया है वहीं, पुलिस का कहना है कि डॉक्टर ने ASI की वर्दी फाड़ी है। अब पूरा मामला शहडोल पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा है।

देर रात बाहर होने की वजह पूछने पर विवाद

बताया जा रहा है कि डॉ. कौशलेंद्र द्विवेदी शुक्रवार-शनिवार की रात अपनी ड्यूटी के बाद जब घर लौट रहे थे, तब आईटीआई के पास गश्त कर रही पुलिस ने उनकी कार रोकी। कार डॉ. द्विवेदी के घर के पास रोकी गई थी, पुलिसकर्मियों ने उनसे देर रात बाहर होने की वजह पूछी। इस पर बहस शुरू हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। मामला इतना बढ़ गया कि डॉक्टर और एएसआई चतुर्वेदी के बीच मारपीट शुरू हो गई। शोर सुनकर डॉक्टर की पत्नी और पिता घर से बाहर निकल आए, पत्नी ने बीच-बचाव भी किया।

कार से घसीटकर पीटा, फिर थाने ले जाकर मारा

डॉ. द्विवेदी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन कार से खींचकर पीटा। उनका फोन और गाड़ी की चाबी भी छीन ली गई। इस दौरान बताया मैं जिला अस्पताल में डॉक्टर हूं, लेकिन पुलिसवाले ने मारना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि यह सब उनकी पत्नी और पिता के सामने हुआ। परिवार के सामने अपमान किया गया। जब उनकी पत्नी बीच-बचाव करने आई, तो उसे भी धक्का दिया गया। बाद में डॉक्टर को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाकर वहां भी लात–घूंसों से पीटा गया।

पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मारपीट में घायल डॉक्टर द्विवेदी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर को सिर, हाथ, पैर पर चोट आई हैं। मारपीट की घटना के विरोध में डॉक्टर लामबंद हो गए। साथ ही डॉ. द्विवेदी के परिजनों के साथ कमिश्नर व पुलिस अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। डॉक्टर द्विवेदी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...Bhopal Hit and Run Case: स्कार्पियो चला रहे नाबालिग ने स्कूटी को मारी टक्कर, बैंक मैनेजर की मौत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने कहा- डॉक्टर ने फाड़ी एएसआई की वर्दी

इस मामले में पुलिसकर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस की ओर से कहा गया कि डॉक्टर ने पूछताछ के दौरान एएसआई के साथ अभद्रता की और उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस का यह भी कहना है कि डॉक्टर ने खुद झगड़े को बढ़ाया।

एसपी बोले- मामला गंभीर, जांच जारी

मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि मामला गंभीर है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने माना कि दोनों ओर से मारपीट हुई है। वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP में 133 साल पुरानी जमीन पर रक्षा मंत्रालय का कब्जा: हाईकोर्ट ने कार्रवाई को बताया गलत, कहा- तुरंत लौटाया जाए कब्जा

publive-image

Mhow land Dispute: मध्य प्रदेश के महू में स्थित 133 साल पुरानी 1.8 एकड़ जमीन पर रक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए जबरन कब्जे को लेकर इंदौर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने मंत्रालय की कार्रवाई को गलत बताते हुए कब्जा तुरंत हटाने का आदेश दिया है। यह जमीन 1892 में खरीदी गई थी और 1995 से विवादों में है। कब्जा किए जाने के मामले में हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगाई है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article