शहडोल में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत: बारातियों से भरी पिकअप बाइक से टकराई, 20 से अधिक घायल, 5 की हालात गंभीर

Shahdol Road Accident: शहडोल में बारातियों से भरी पिकअप बाइक से टकराकर पलट गई, 4 की मौत और 20 घायल। हादसा देवलौंद थाना क्षेत्र के करौदिया गड़ा रोड पर हुआ।

Shahdol Road Accident

हाइलाइट्स

  • शहडोल में पिकअप बाइक से टकराकर पलटी
  • पिकअप में बाराती सवार थे, 4 की मौत हो गई
  • करौंदिया गड़ा रोड पर हुआ एक्सीडेंट

Shahdol Road Accident: मध्यप्रदेश के शहडोल में बारातियों से भरा एक पिकअप वाहन बाइक से टकराकर पलट गया। जिससे उसमें सवार 4 बारातियों की मौत हो गई और 20 से अधिक बाराती घायल हो गए। घायलों में 5 की हालत गंभीर है। हादसा, शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के करौदिया गड़ा रोड पर हुआ।

बाइक से टकराकर पलटी पिकअप

जानकारी के मुताबिक, सीधी जिले के बहेरा डोल के मझौली से बैगा परिवार के लड़के की बारात देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। इसी दौरान पिकअप, करौंदिया गड़ा रोड पर सामने से आ रही बाइक से टकराकर पलट गई।

बैगा परिवार की बारात शादी के बाद लौट रही थी

पुलिस के अनुसार, यह बारात सीधी जिले के बहेरा डोल के मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। बैगा परिवार की बारात विदाई के बाद लौट रही थी, तभी रास्ते में एक बाइक से पिकअप की टक्कर हो गई, जिसके कारण कई बाराती पिकअप के नीचे दब गए और उनमें से 4 की मौत हो गई।

लोगों ने कहा- मरने वालों की संख्या 6 से अधिक

हादसे में चार लोगों की जान चली गई है। थाना प्रभारी डी के दहिया ने इस बात की पुष्टि की है, जबकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि मृतकों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसके अलावा, आसपास की एंबुलेंस और पड़ोसी थाने की पुलिस भी मदद के लिए पहुंची है।

ये भी पढ़ें: दतिया पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री: मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा-हिंदू एकजुट नहीं हुआ तो यहां भी बांग्लादेश जैसे हालात होंगे

जब ब्यौहारी ब्लाक के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित प्रकाश से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वह मौके पर जा रहे हैं। देवलौंद अस्पताल में घायलों का इलाज हो रहा है, और जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली, हमने ब्यौहारी से एक एंबुलेंस मौके पर भेज दी है।

शादी में दाल-बाफले vs चिकन: फलदान की रस्म में मुर्गा नहीं मिला तो जमकर चले लाठी-डंडे, भिड़ गए लड़का-लड़की वाले

Vidisha Marriage Fight

Vidisha Marriage Fight: शादी की रस्में अक्सर प्यार और रिश्तों को मजबूत करने का माध्यम होती हैं, लेकिन जब खाने की बात आती है, तो रिश्ते कभी-कभी विवाद में बदल जाते हैं। इसका एक ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के आनंदपुर के पास जावती गांव में देखने को मिला। यहां टीका-फलदान के दौरान दाल बाफले और चिकन को लेकर ऐसा झगड़ा हुआ कि लड़का और लड़की के परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article