भोपाल। MP School Time Changed Big Breaking शहर में ठंड अपना असर दिखाने लगी है। mp breaking news मौसम विभाग पहले ही नवंबर के पहले सप्ताह में करीब 6 नवंबर से ठंड के बढ़ने की संभावना जता चुका है। जिसके चलते अब शहर में स्कूलों ने स्कूल खुलने के समय में बदलाव कर दिया है। आपको बता दें इसी के चलते शहर के कुछ स्कूलों स्कूलों के खुलने के समय संबंधी नोटिस अभिभावकों को भेज दिया गया है। जी हां अब स्कूलों का समय बढ़ा दिया गया।
20 मिनिट बढ़ाया गया समय —
आपको बता दें राजधानी भोपाल के सेंट जोसेफ कोएड स्कूल sent joseph’s coed school में सबसे पहले ठंड के चलते सतर्कता बरतते हुए स्कूल के खुलने और छूटने के समय में बदलाव कर दिया गया है। आपको बता दें अभी तक स्कूल के लगने का समय सुबह 7:40 का था। लेकिन नए समय के बाद अब इसे 20 मिनिट बढ़ाकर 8 बजे का कर दिया गया है। तो वहीं स्कूल छूटने के समय में भी बदलाव करते हुए उसे बढ़ाकर 1:30 से 1:40 कर दिया गया है। इसे लेकर जानकारी संबंधी नोटिस अभिभावकों को भेज दिया गया है।
7 नवंबर यानि नए सप्ताह से लागू होगा समय —
आपको बता दें ठंड को लेकर जो समय में जो बदलाव किया गया है वह 7 नवंबर से लागू होगा। इसमें कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक की कक्षाएं 8 से 1:40 तक संचालित की जाएगीं। तो वहीं कक्षा 11वीं और 12 वीं की कक्षाएं सुबह 8 बजे से 12:30 तक लगेगीं।