MP School Time Change अशोकनगर। मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। ऐसे में अत्यधिक भीड़ का हवाला देकर डीईओ ने सभी स्कूलों का समय बदल दिया है। अब 23 नवम्बर दिन बुधवार को सभी स्कूल सुबह साढ़े सात से ग्यारह बजे तक लगेंगे। यहां निकलने वाली कलश यात्रा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। इस कलश यात्रा के साथ ही बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का शुभारंभ होगा। जिसके चलते अशोकनगर शहर के सभी स्कूलों को 11 बजे अनिवार्य रूप से छुट्टी किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक 23 नवम्बर को सभी स्कूल सुवह साढ़े सात से ग्यारह बजे तक लगेंगे। बता दें कि इस कथा का आयोजन विधायक जजपाल सिंह जज्जी के नेतृत्व में हो रहा है। कथा के लिए घर-घर पीले चावल दिए जा रहे हैं। श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 24 से 30 नवंबर तक किया जाना है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट: जजों की सुरक्षा पर कितनी गंभीर राज्य सरकार, पेश की रिपोर्ट, 2 महीने बाद अगली सुनवाई
MP High Court Judge Security: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सरकार ने न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा के लिए उठाए कदमों को लेकर...