BHOPAL: RTE (शिक्षा का अधिकार) अधिनियम के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्राइवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क RTE (आरटीई) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं।बता दें इनका रिजल्ट 14 जुलाई को आने वाला है।ऐसे में कुछ दिन ही शेष हैं इसलिए रिजल्ट की प्रक्रिया जानना जरूरी है।रिजल्ट देखने के लिए प्रक्रिया नीचे दी जा रही है।गौरतलब हो कि 5 जुलाई 2022 तक आवेदन हुए थे।गौरतलब हो कि आरटीई में 2 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं। MP SCHOOL RTE NEWS
रिजल्ट देखने की प्रक्रिया MP SCHOOL RTE NEWS
1-इस वेबसाइट पर जाएं एमपीसरकार आरटीईपोर्टल
2-वेबसाइट खुलने के बाद ऊपर दाएं rte admission पर क्लिक करें
3-यहां आवेदन प्रक्रिया नाम से सेक्सन दिखाई देखा
4-तारीख 14 जुलाई को यहां लॉटरी द्वारा चयनित का नाम दिखाई देगा
5-यहां पंजीयन न. भरकर आप आवंटित स्कूल देख सकते हैं
तारीखें ये रहीं-MP SCHOOL RTE NEWS
5 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
पूर्व में किये गए आवेदन का त्रुटि सुधार भी कर सकते हैं
9 जुलाई तक करवाएं दस्तावेजों का सत्यापन
14 जुलाई को लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन होगा
स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु बड़ा आदेश जारी किया था।आदेशानुसार अब गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में यानि कि प्राइवेट स्कूलों में RTE-2009 अधिनियम के तहत ऑनलाइन एडमिशन किए जाएंगे जो कि पूर्णतया नि:शुल्क होंगे और आपके बच्चे को ऑनलाइन लाटरी प्रक्रिया से एडमिशन दिया जाएगा।वहीं इस ऑनलाइन नि:शुल्क प्रक्रिया के लिए कैलेड़र और निर्देश जारी(MP SCHOOL RTE NEWS) कर दिया गया था।आपको बता दें स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- “शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंर्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया की तिथि घोषित की जा रहीं हैं।” यहां हम यह आदेश और पूरी जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं। साथ ही हम आपको बताएंगे कि कैसे,कौन,कब,कहां किसके लिए यह पूरी प्रक्रिया।
ये है प्रक्रिया-
1-ऑनलाइन आवेदन 15 से 30 जून 2022 तक- अब यह 5 जुलाई कर दी गई है
2-शासकीय जन शिक्षा केंद्र में सत्यापन-20 जून से अब यह 9 जुलाई 2022 तक कर दी गई है
3-पहली लॉटरी की घोषणा 14 जुलाई 2022 कर दी गई है
4-आवंटित स्कूल में चयन-
NOTE-दूसरे चरण से संबंधित अभी नवीन अपडेट नहीं आया है आते ही आपको सूचित किया जाएगा..तब तक यही तारीखें मान्य हैं।
5-दूसरा चरण- सीट खाली रहने पर इन खाली सीटों की जानकारी 20 जुलाई
6-20 से 25 जुलाई सेकेंड काउंसलिंग चाइस फिलिंग
7-लाटरी खुलना द्वतीय चरण-28 जुलाई
8-एडमीशन-20 जुलाई से 05 अगस्त
ये होगें लाभार्थी-
सबसे पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए कमजोर वर्ग में- जिनका गरीबी रेखा के नीचे नाम हो,अनाथ बच्चे,कोविड-19 में माता पिता को खो चुके बच्चे पात्र हैं।वहीं वंचित समूह में– sc,st,वनभूमि पर पट्टाधारी परिवार,विमुक्त जाति,दिव्यांग बच्चे,HIV ग्रस्त बच्चे,पात्र है।इनमें कमजोर वर्ग और वंचित वर्ग के श्रेणियों के बच्चों को लाभ दिया जा रहा है।
कैसे करें पंजीयन-
1-इस वेबसाइट पर जाएं एमपीसरकार आरटीईपोर्टल
2-यहां उपर दिए आरटीई में क्लिक कर ऑनलाइन लाटरी में जाएं
3-इसके बाद पंजीयन में जाएं
4-पंजीयन के बाद चॉइस फिलिंग करें
5-उसके बाद लॉटरी में जो स्कूल मिलेग प्राप्त करें
MP SCHOOL RTE NEWS