भोपाल। एमपी भीषण Big Breaking गर्मी के चलते बीते 30 मई से गर्मियों की Mp School Reopen : छुट्टियां लग चुकी हैं। आपको बता दें अलग—अलग स्कूलों में कुछ दिनों के अंतर से समर वैकेशन स्टार्ट हो mp school summer vaccation big breaking गए थे। इसके पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शाजापुर दौरे में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि कि 14 जून तक स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी। जिसके बाद 15 जून से नया सत्र शुरू हो जाएगा।
गर्मियों की छुट्टियों के बाद इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल –
आपको बता दें शाजापुर दौरे के दौरान इंदर सिंह परमार ने स्कूलों में ग्रीष्टकालीन अवकाश देने को लेकर बयान दिया था। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा था कि मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई होगी। प्रदेश में आठवीं से 12वीं कक्षा तक कृत्रिम बुद्धिमत्ता की पढ़ाई वैकल्पिक विषय के रूप में होगी और इसे सत्र 2022-23 से इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। हालांकि स्कूल खुलने को लेकर स्कूलों में कुछ दिनों का अंतर देखा जा सकता है।
बैठक में सीएम ने दिए थे निदेश —
आपको बता दें बीते दिनों CM Rise School सीएम ने राइजिंग स्कूलों को लेकर मंत्रियों सहित अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए थे। इसके साथ ही बड़ी घोषणा करते हुए ये कहा गया था कि जून के आखिरी सप्ताह तक प्रदेश में कई सीएम राइज स्कूल संचालित किए जा सकेंगे। जिसे लेकर कुछ प्राचार्यों का प्रशिक्षण भोपाल में दिया जा रहा था।