Advertisment

MP School News: बदल गई Exam Date, अब इस दिन से होंगी परीक्षाएं, पहली से तीसरी तक नहीं होंगे एग्जाम

चौथी से आठवीं की छमाही परीक्षा की तिथियों में बदलाव करते हुए अब ये 9 अक्टूबर से नहीं बल्कि 6 नवंबर से आयोजित की जाएंगी

author-image
Preeti Dwivedi
MP School News: बदल गई Exam Date, अब इस दिन से होंगी परीक्षाएं, पहली से तीसरी तक नहीं होंगे एग्जाम

भोपाल। MP School Half Yearly Exam Date: मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में होने वाली छमाही परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसके अनुसार अब कक्षा चौथी से आठवीं की छमाही परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। पहले ये परीक्षाएं 9 अक्टूबर को होने वाली थीं। जो 6 नवंबर से आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Advertisment

संशोधित समय-सारणी

आपको बता दें प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलाें की कक्षा चौथी से आठवीं तक की परीक्षाएं पहले 9 अक्टूबर से होने वाली थीं। जिसमें अब संशोधन करके इसे 6 नवंबर कर दिया गया है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा छमाही परीक्षा की संशोधित समय-सारिणी संबंधी निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं की नहीं होंगी परीक्षाएं

इस बार प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाओं की तिमाही परीक्षाएं नहीं कराई गई। इस संबंध में विभाग द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उसके अनुसार छमाही परीक्षा के प्रश्न-पत्रों की प्रिंटिंग का कार्य निर्धारित समय-सीमा में सम्पन्न कराने में कई जिलों में समस्याएं आ रही हैं। जिसके चलते संशोधित समय-सारिणी के अनुसार चौथी से आठवीं कक्षा तक की छमाही परीक्षाएं 6 नवंबर से शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। जो 10 दिन यानि 18 नवंबर तक चलेंगी। कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में हर माह दक्षता मूल्यांकन कराए जाने के चलते स्कूलों में 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है।

हर माह होते हैं दक्षता मूल्यांकन

स्कूलों में हर महीने दक्षता मूल्यांकन हो रहे हैं। इसमें प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाओं में हर माह महीने ये दक्षता मूल्यांकन लिए जा रहे हैं। जिसमें बीते महीनों जुलाई में बेसलाइन टेस्ट हुए थे। इसके बाद सितंबर में एंडलाइन टेस्ट आयोजित किया गया। तो वहीं अब तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अभ्यास पुस्तिका से दक्षता आकलन किया जा रहा है। लेकिन वर्तमान में एटगेट पुस्तिका से चौथी से आठवीं तक की कक्षाओं में दक्षता का आकलन किया जा रहा है। साथ ही कुछ स्कूलों में राज्य उपलब्धि सर्वे और ओलिम्पियाड का आयोजन भी चल रहा है। यही कारण है कि स्कूलों में पाठ्यक्रम की पढ़ाई नहीं हो पा रही है।

Advertisment

पहली से तीसरी तक की नहीं होगी कोई भी परीक्षा

आपको बता दें दिशा निर्देश के अनुसार कक्षा पहली से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों की कोई परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। बल्कि इन विद्यार्थियों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दक्षता(एफएलएन) पर जोर देते हुए उनका आकलन किया जा रहा है। इसमें मूल्यांकन के लिए सभी विद्यार्थियों को हर विषय की एक-एक बुकलेट दी गई है। विद्यार्थियों को इसे भरना है यानि इसके जबाव देने हैं। उसके बाद इस पर अभिभावकों से हस्ताक्षर भी कराना है।

mp school, mp school exam date, mp school half yearly exam date, mp 4th-8th half yearly exam in hindi, mp school exam in hindi, news in hindi, bansal news, mp govt school exam date news, mp govt school half yeary exam date news, mp board half yearly exam 2023, mp board half yearly exam 2023 in hindi

Bansal News news in hindi MP School mp 4th-8th half yearly exam in hindi mp board half yearly exam 2023 mp board half yearly exam 2023 in hindi mp govt school exam date news mp govt school half yeary exam date news mp school exam date mp school exam in hindi mp school half yearly exam date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें