MP School News: MP के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए खुशखबरी, मिलेंगे 25 हजार रुपए

बंसल न्यूज.भोपाल। मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान छात्रों के खाते में 25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। MP School News: Good news for the talented students of MP, will get 25 thousand rupees

MP School News: MP के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए खुशखबरी, मिलेंगे 25 हजार रुपए

बंसल न्यूज.भोपाल। मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान छात्रों के खाते में 25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। यह राशि उन छात्रों के लिए दी जाएगी जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल से 12 वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर पाए हैं। वह भी पहली ही बार में। इस राशि का उपयोग  छात्र लेपटाप खरीदने के लिए करेंगे। यह राशि छात्रों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

30 सितंबर को है कार्यक्रम

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए लैपटाप प्रदान करने के लिए 30 सितंबर का दिन तय किया गया है। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर यह आयोजन किया जाएगा। इसके लिए यहां पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सभी व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर को आदेशित किया गया है। इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहन के संबोधन को छात्रों के साथ उनके उभिभावक भी सुनेंगे।

प्रदेशभर से सम्मिलित होंगे बच्चे

इस मामले में सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि छात्रों को उच्च शिक्षा और अपने भविष्य के लिए प्रेरित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से प्रतिभाशाली बच्चे आकर सम्मिलित होंगे। वहीं प्रदेशभर के स्कूलों के बच्चे भी कार्यक्रम से वेबकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे। 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के खाते में सिंगल क्लिक से राशि पहुंचाई जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article