MP School News: 18 स्कूली बच्चों से भरी नाव नदी में पलटी, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आज गुरुवार को 18 स्कूली बच्चों से भरी नाव बहती नदी में पलटने अफरा-तफरी मचगई। MP School News: Boat full of 18 school children capsizes in river, watch video

MP School News: 18 स्कूली बच्चों से भरी नाव नदी में पलटी, देखें वीडियो

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आज गुरुवार को 18 स्कूली बच्चों से भरी नाव बहती नदी में पलटने अफरा-तफरी मचगई। गनीमत रही की इस हादसे में किसी भी स्कूली बच्चे को कुछ नहीं हुआ। सभी बच्चे सुरक्षित नदी के किनारे पहुंच गए हैं। नाव पलटने के बाद वहां मौजूद किसी छात्र या व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

[video width="1920" height="1080" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-22-at-2.49.04-PM.mp4"][/video]

प्रतिदिन की ही तरह जा रहे थे

घटना अनूपपुर जिले के बकेली गांव की है। यहां बच्चे प्रतिदिन की ही तरह सुबह 10 बजे नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। नदी के दूसरे किनारे पर नाव पहुंची। जब बच्चे उतर रहे थे तो इसी बीच नाव पलटकर पानी में डूब गई। जानकारी के मुताबिक नाव में 18 स्कूली छात्राएं और 2 छात्र थे। नाविक ने ही सभी स्कूली बच्चे-बच्चियों को एक-दूसरे का हाथ पकड़वाकर पानी से बाहर निकलवाया। वहीं इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

[video width="368" height="656" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-22-at-2.46.11-PM.mp4"][/video]

ड्रेस व बस्ते गीले हो गए

स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे रोज की ही तरह स्कूल जाने के लिए नाव से नदी पार कर रहे थे। नाव के किनारे पर पहुंचते ही नाव अनियंत्रित होकर पानी में डूब हई। गनीमत रही कि किसी भी छात्र-छात्रा को कुछ नहीं हुआ है। हालांकि सभी की स्कूल ड्रेस व बस्ते गीले हो गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article