/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-School-Fees.jpg)
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के लिए एक बड़ी राहत दी है। राज्य शिक्षा केंन्द्र ने एक आदेश जारी किया है। जिसके तहत विभाग ने निजी स्कूलों को फीस प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव भेजने की तारीख बढ़ा दी है। जारी आदेश के अनुसार अब निजी स्कूल 15 मई तक फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार कर भेज सकते है।
राज्य शिक्षा केंद्र संचालक धनराजू एस के अनुसार प्रायवेट स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार करने की अंतिम तिथि को 15 मई 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। बाल शिक्षा का अधिकार के तहत अंतर्गत अशासकीय स्कूलों द्वारा सत्र 2020-21 और 2021-22 के लिए फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार किया जाएगा। इससे पहले इसकी तारीख 16 अप्रैल 2022 निर्धारित की गयी थी। लेकिन अब इसको आगे बढ़ा दिया गया है। वही बाकी निर्देश यथावत रहेगे। आदेश सभी जिलों के कलेक्टरों को जारी कर दिए गए है।
आपको बता दें कि इसके लिए आरटीई पोर्टल पर एक मॉडयूल तैयार किया गया है। प्रायवेट स्कूल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार कर सकते है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us