New School Session: MP में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, मंत्री उदय प्रताप सिंह बोले-17 जून तक पूरी होगी ट्रांसफर प्रक्रिया

MP NEWS: पचमढ़ी में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि 17 जून तक स्कूल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही, नए शिक्षा सत्र की तैयारियों को लेकर जानकारी दी।

New School Session: MP में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, मंत्री उदय प्रताप सिंह बोले-17 जून तक पूरी होगी ट्रांसफर प्रक्रिया

MP New School Session: मध्य प्रदेश में कल सोमवार (16 जून) से नया शिक्षा सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। पूरे प्रदेश में स्कूलों में बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर हलचल तेज हो गई है। पचमढ़ी पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि 17 जून तक ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होगी। आवेदन जरूर ज्यादा आए हैं लेकिन जो नियम बनाए उसी अनुरूप ट्रांसफर होंगे। उन्होंने ट्रांसफर प्रक्रिया, नए शिक्षा सत्र की तैयारियों और विभागीय सुधारों पर प्रकाश डाला।

नए शिक्षा सत्र की तैयारियां पर बोले...

दरसअल, मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में बीजेपी के विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के सत्र में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बंसल न्यूज से खास बातचीत में नए स्कूल सत्र की तैयारियों और ट्रांसफर समेत कई मुद्दो पर चर्चा की।

शिक्षा विभाग में सुधार की दिशा में कदम

नए स्कूल सत्र और स्कूल चले अभियान को लेकर को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए हमारे प्रयास लगातार जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लगातार काम किए जा रहे हैं। इस बार हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैपिंग (ai mapping) का उपयोग किया है, जिसका असर इस सत्र में दिखेगा। इसके साथ ही हम फिजिकली ट्रेकिंग कर रहे हैं। जुलाई में इसके परिणाम सामने आएंगे। प्रशासनिक अमले, शिक्षकों, मीडिया, अखबार, सोशल मीडिया के सामूहिक प्रयास जारी है। सभी के मन में बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता है। उन्होंने शिक्षा विभाग में सुधार की दिशा में सभी को मिलकर काम करने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें.... Raja Murder Case Update: राजा की हत्या के बाद इंदौर आ गई थी सोनम, प्रेमी राज के घर में बिताए 5 दिन, केस में नया खुलासा

17 जून तक पूरी होगी ट्रांसफर प्रक्रिया

ट्र्रांसफर को लेकर मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की कोई चुनौती नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर प्रक्रिया 17 जून तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा, "आवेदन ज्यादा आए हैं, लेकिन जो नियम बनाए गए हैं, उसी अनुरूप ट्रांसफर होंगे।" शिक्षा बड़ा विभाग है, इसमें कर्मचारियों की संख्या लाखों में हैं, इसलिए आंशिक परिवर्तन और संशोधन हमेशा चलते रहेगा। ट्रांसफर हमारे लिए दूसरे तीसरे की प्रक्रिया है। हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा है। साथ ही शिविर को लेकर कहा कि प्रशिक्षण सभी के लिए जरूरी है, जीवन में आगे बढ़ने के लिए पाठ तो पढ़ना ही पड़ता है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Forest Guard Result Hold: एमपी में अब वनरक्षक भर्ती में गड़बड़ी की आशंका, ईएसबी ने रोका 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट

publive-image

MP Forest Guard Result Hold: मध्य प्रदेश की सरकारी भर्तियों में लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों ने एक बार फिर चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरक्षक भर्ती घोटाले की आंच अभी ठंडी नहीं पड़ी थी कि अब वनरक्षक भर्ती 2023 (mp police constable bharti ) में भी गड़बड़ी का संदेह जताया जा रहा है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP Employees Selection Board) ने असामान्य पैटर्न मिलने के बाद 113 उम्मीदवारों के परिणाम पर रोक लगा दी है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article