Atithi Shikshak Issue: 4 महीने बाद जैसे तैसे मिला अलॉटमेंट, जानें क्यों अतिथि शिक्षक ही इसे कैंसिल करने की कर रहे मांग?

MP Atithi Shikshak Issue: नवीन रिक्त पदों पर 18 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों के ज्वाइनिंग लेटर जारी किये गए हैं।

MP-Atithi-Shikshak-Issue

MP Atithi Shikshak Issue: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दो बड़े आंदोलन करने के बाद अतिथि शिक्षकों को जैसे तैसे विभाग ने स्कूलों का अलॉटमेंट किया, पर अब अतिथि उसी अलॉटमेंट को कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं।

इसे लेकर आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने लोक शिक्षण संचालनालय यानी डीपीआई (DPI Bhopal) को एक पत्र भी लिखा है।

कागजों में कुछ घंटे ही रह सके अतिथि

18 अक्टूबर से अतिथि शिक्षकों को नये रिक्त पदों के विरुद्ध स्कूलों का अलॉटमेंट होना शुरु हुआ। एक दो दिन में अतिथि शिक्षक संबंधित स्कूलों में अपनी आमद देते, उससे पहले ही 19 अक्टूबर की शाम वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के 2901 चयनित शिक्षकों ज्वाइनिंग लेटर जारी हो गए।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1849730641912561860

रिक्त पदों पर नियमित शिक्षक की नियुक्ति होने से कुछ अतिथि शिक्षक (MP Atithi Shikshak Issue) सिर्फ कुछ घंटे ही कागजों में अतिथि रह सके।

पोर्टल अपडेट किये बिना ही हुआ अलॉटमेंट

न्यू ज्वाइनिंग के अलावा भी अतिथियों के लिये कई समस्याएं रहीं। दरअसल, पोर्टल को अपडेट किये बिना ही विभाग ने अतिथि शिक्षकों को स्कूलों का अलॉटमेंट कर दिया।

इससे हुआ ये कि जिन रिक्त पदों पर उच्च पद प्रभार या अतिशेष प्रक्रिया के कारण नियमित शिक्षक आ गए, पोर्टल में वे पद भी खाली होने से अतिथि शिक्षकों को अलॉट हो गए। जब अतिथि शिक्षक उन पदों पर ज्वाइनिंग के लिये पहुंचे तो पता चला कि संबंधित स्कूल में तो कोई पद खाली ही नहीं है।

अतिथियों को अभी ये आ रही समस्या

1.कई अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग डिटेल में कोई स्कूल नहीं दिख रहा।

2.कुछ अतिथियों को ऐसे स्कूल अलॉट कर दिये गए हैं, जहां कोई पोस्ट ही खाली नहीं है।

3.स्कोर कार्ड को लेकर भी समस्या है, जिससे अनुभवी अतिथि शिक्षकों को अलॉटमेंट ही नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023: प्रथम काउंसलिंग के बाद 62% पद खाली, इस तारीख को जारी हो सकती है वेटिंग लिस्ट!

18 हजार अतिथियों की नियुक्ति

रिटायरमेंट, उच्च पद प्रभार और अतिशेष प्रक्रिया से रिक्त हुए नये पदों पर अतिथि शिक्षकों को ज्वाइनिंग दी गई है। जानकारी के अनुसार करीब 18 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों के ज्वाइनिंग मिली है।

बता दें कि जिन स्कूलों में पुराने खाली पद हैं, वहां करीब 50 हजार अतिथि शिक्षक (MP Atithi Shikshak Issue) जुलाई माह से ही कार्यरत है।

ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का फैसलाः ट्राइबल में जबरिया ज्वाइनिंग वाले टीचर्स को 30 दिनों में च्वाइस के स्कूलों में देना होगी पोस्टिंग

नवंबर में जेल भरो आंदोलन की तैयारी

गांधी जयंती पर हुए लाठीचार्ज और अतिथि शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों पर हुई एफआईआर के विरोध में अतिथि शिक्षक समन्वय समिति जेल भरो आंदोलन की ऐलान कर चुकी है।

ये आंदोलन नवंबर में किया जाना है, हालांकि इसकी तारीख की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि माना ये जा रहा है कि यदि अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग संबंधी समस्या का हल जल्द नहीं निकला तो ये आंदोलन जल्द ही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article