MP School: मध्यप्रदेश में 30 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल, एसोसिएशन ने क्यों की ऐसी अपील, जानें वजह

MP School Closed: एमपी में मान्यता में आ रही परेशानी को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रदेशभर में स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।

MP School: मध्यप्रदेश में 30 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल, एसोसिएशन ने क्यों की ऐसी अपील, जानें वजह

MP School Clossed: एमपी में 30 जनवरी को प्राइवेट स्कूल बंद रखने का आह्वान किया गया है। प्राइवेट स्कूल एसोसियशन ने 8वीं तक मान्यता को लेकर हो रही समस्याओं के चलते स्कूल बंद रखने की अपील की है। एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 30 जनवरी को राज्यभर के एमपी बोर्ड स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। स्कूल संचालक गुरुवार 30 जनवरी को ज्ञापन भी सौंपेंगे।

प्रदेशभर के स्कूल बंद रखने का फैसला: सोनी

publive-image

एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सोनी ने बताया कि सभी संगठनों ने फैसला किया है कि 30 जनवरी को राज्यभर के सभी एमपी बोर्ड स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहली से आठवीं कक्षा तक की मान्यता के लिए रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट की शर्त पर पुनर्विचार किया जाए और उसका समाधान निकाला जाए, क्योंकि 31 जनवरी को मान्यता की आखिरी तारीख है। प्रदेशभर के संगठनों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को अपनी मांग पहुंचा दी है, लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

स्कूलों ने किया बंद रखने का समर्थन

सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों, कृषि भूमि और दान में मिली जमीन पर संचालित स्कूलों के लिए रजिस्टर्ड किराया नामे की शर्त लागू करना मुश्किल हो रहा है, जो एक तकनीकी समस्या है। इसलिए, सरकार से आग्रह है कि इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लिया जाए। इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर 30 जनवरी को प्रदेशभर में एमपी बोर्ड के स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Modi Cabinet Meeting: खिल उठेंगे अन्नदाताओं के चेहरे, किसानों से जुड़े इन दो फैसलों पर लगी मुहर

MP के 34 हजार, इंदौर जिले में 3000 स्कूल रहेंगे बंद

अधिकांश एसोसिएशनों ने इस फैसले का समर्थन किया है, जिससे प्रदेशभर के लगभग 34 हजार और इंदौर के करीब 3 हजार स्कूल बंद रहेंगे। 30 जनवरी को कई जिलों में प्रदर्शन किए जाएंगे, साथ ही गांधी प्रतिमा के समक्ष ज्ञापन सौंपा जाएगा। इंदौर में भी एसोसिएशन के पदाधिकारी गांधी प्रतिमा पर ज्ञापन देने पहुंचेंगे।

भोपाल, मुरैना,सीहोर समेत 9 जगह ED की रेड: डेयरी कारोबारियों फर्जी सर्टिफिकेट से 27 देशों में कर रहे थे प्रोडक्ट सप्लाई

ED Raid MP: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को एमपी में 9 जगहों पर रेड मारी। इस दौरान भोपाल, मुरैना, सीहोर के कई डेयरी कारोबारियों पर रेड मारी। भोपाल में जयश्री गायत्री फूड कंपनी के मुख्यालय और कंपनी मालिक के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मुरैना, सीहोर सहित अन्य स्थानों पर की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article