भोपाल। पंचायत चुनाव को देखते Mp School Big Breaking Panchayat Chunav हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार अब चुनाव में सीएम राइज स्कूल के अमले की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। आपको बता दें 16 जून से सीएम राइज स्कूल शुरू होने हैं। mp breaking news इस बीच अगर इन स्कूलों के शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगाई mp school big breaking जाती है तो विद्यार्थियों mp school teacher duty की पढ़ाई प्रभावित होगी। जिसे देखते हुए इन स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी को कैंसिल कर दिया गया है।
ऐसे में शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी लगाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। सीएम राइज योजना के तहत पहले चरण में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 275 स्कूल चयनित किए गए। प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों के लिए घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश (1 मई से 9 जून 2022 तक) निरस्त कर दिया हैं। आपको बता दें पहले चरण में 275 स्कूल चयनित किए गए हैं। आपको बता दें 1 मई से 9 जून तक शिक्षकों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई थीं। लेकिन अब इस आदेश से सीएम राइज स्कूल के शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है। पहले चरण में 275 स्कूल चयनित किए गए हैं।