भोपाल। shramoday vidyalay मध्य प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए श्रमोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के तहत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के लिए सर्व सुविधा युक्त आवासीय विद्यालय में सीबीएसई पाठ्यक्रम में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह परीक्षा देने के इच्छुक बच्चे 25 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन आनलाइन माध्यम से क्योस्क https://mponline.gov.in से भरे जाएंगे। वहीं बच्चे यह आवेदन भर सकेंगे जिनके माता-पिता पंजीकृत आनलाइन रजिस्ट्रर निर्माण श्रमिक हैं।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।- http://www.shramodayvidyalay.mp.gov.in/KnowledgeSharing/Public/View_Circular.aspx?id=2093
माध्यम हिंदी-अंग्रेजी
बता दें कि इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं और 9वीं में बच्चों के लिए प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा 8 जनवरी 2023 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा। इस परीक्षा में बच्चों से केवल बहुविल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह प्रश्न पूछे जाएंगे
जारी नोटिफिकेशन अनुसार जिस कक्षा में विद्यार्थी प्रवेश के लिए परीक्षा दे रहे हैं, उस कक्षा के पहले वाली कक्षा के पढ़ चुके पश्नों को ही पूछा जाएगा। परीक्षा का समय 2 घंटे का निर्धारित किया गया है। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं के लिए श्रमोदय विद्यालय की यह चयन परीक्षा समस्त जिला स्तरीय शासकीय ईएफए हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित की जाएगी।